उत्तर प्रदेेश की राजधानी लखनऊ में इंटरनेशनल चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल (International Children Film Festival) का आयोजन किया जा रहा है. यह फिल्म फेस्टिवल 10 अप्रैल से चलकर 18 अप्रैल तक चलेगा. इसमें अमेरिका, इंडोनेशिया, इटली, ईरान और जर्मनी समेत भारत से कई बच्चों की फिल्मों को दिखाया जाएगा. बिहार से तीन फिल्म इस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी. बिहारवासियों केे लिए यह काफी गर्व की बात है. बता दें कि बिहार से इसमें सैंटी कुमार की ‘बन’, आकाश कुमार की ‘यूज डस्टबिन’ और अमित राज की ‘रमन’ फिल्म का चयन किया गया है. यह तीनों बच्चे किलकारी से जुड़े हुए हैं.
बिहार किलकारी के बच्चों की फिल्म इंटरनेशनल चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल में चयनित होने से उनमें काफी उत्साह का माहौल है. कॉमर्स कॉलेज से ग्रेज्यूशन की पढ़ाई कर रहे आकाश की फिल्म ‘यूज डस्टबिन’ की स्क्रीनिंग 17 अप्रैल को है. अकाश ने न्यूज 18 से बातचीत में बताया कि वह बहुत खुश हैं कि उनकी फिल्म इतने बड़े स्तर पर दिखाई जाएगी. साथ ही वह इस बात के लिए उत्साहित हैं कि वह इंटरनेशनल चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेेंगे जहां उन्हें बहुत तरह के लोगों सेे मिलने और बहुत सारी चीजें सीखने को मिलेगी.
वहीं स्नातक की पढ़ाई कर रहे सैंटी को अमेरिका स्टूडेंट वर्ल्ड इंपैक्ट फिल्म फेस्टिवल में ‘बन’ फिल्म के लिए अवार्ड मिल चुका है. इस शार्ट फिल्म का निर्देशन सैंटी ने ही किया है. अब उनकी इसी फिल्म को लखनऊ में दिखाया जाएगा. सैंटी बताते हैं कि उनकी फिल्म 15 अप्रैल को प्रदर्शित की जाएगी. वहीं अमित राज की फिल्म का प्रदर्शन 14 अप्रैल को होना है.
टैग्स- #Internationalchildrenfilmfestival #biharkilkari #biharifilm #filmfestival