दरभंगा स्थित डीएमसीएच (DMCH) के प्रबंधन द्वारा सरकार को ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग को लेकर पत्र लिखा गया. अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के बंद होने के कारण प्रतिमाह लगभग 4000 सिलेंडरों की खरीदारी की जा रही है. ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के कारण अस्तपताल प्रबंधन पर खर्च का बोझ बढ़ रहा है. इन्हीं परेशानियों के कारण अस्पताल की ओर से सरकार को पत्र लिखा गया.
4 ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे, 3 अभी बंद
दरअसल, कोरोनाकाल के दूसरे फेज के दौरान DMCH वार्ड में चार ऑक्सीजन के प्लांट लगाए गए थे. इनमें से तीन अभी बंद पड़ा है, केवल एक लिक्विड प्लांट चल रहा है. विश्वसनीय सूत्र का कहना है कि बाकी तीन प्लांट को सर्विसिंग की जरूरत है. लेकिन इसमें लगभग 6 लाख रुपये लगेंगे. इसके लिए DMCH की ओर से सरकार को कई बार पत्र लिखा जा चुका है.
DMCH अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से आ रही है दिक्कतें
वहीं अभी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बंद होने के कारण प्रतिमाह लगभग 4000 सिलेंडरों की खरीदारी की जा रही है. प्रत्येक सिलेंडर की कीमत लगभग 360 रुपये बताई जा रही है. इससे प्रतिमाह लगभग 15 लाख रुपये की खपत हो रही है.
नाम बताने की शर्त पर अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि इमरजेंसी एवं गायनिक व शिशु वार्ड में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट अभी बंद हैं. सर्जरी और आर्थो में केवल एक ऑक्सीजन प्लांट से काम चलाया जा रहा है बाकी के वार्ड में लिक्विड सिलेंडरों से काम चलाया जा रहा है.
हालांकि, अब अस्पताल प्रबंधन ने इस समस्या को लेकर बिहार सरकार (Bihar Government) को पत्र लिखा है. कर्मचारी का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस समस्या से जल्द ही छुटकारा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: गुजरात से 37 लाख रुपये चुराकर फरार हुआ बिहारी शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार, गेहूं में छिपाकर रखता था पैसे
Tags: #DMCH #BiharGovernment #DarbhangaNews #BiharNews #HospitalInDarbhanga