जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में हुए आतंकी हमले में एक बड़ा खुलासा सामने आ रहा है. पुंछ में हुए आतंकी हमले में लश्कर के आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर रॉकेट से चलने वाली ग्रेनेड का इस्तेमाल किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिस इलाके में यह घटना हुई वह एलओसी से सात किलोमीटर दूर थी. दहशतगर्द भारतीय हिस्से के जंगल में छिपे हुए थे और सैनिकों के काफिले का घात लगाए इंतजार कर रहे थे. गुरुवार को पुंछ में हुई इस आतंकी घटना में सेना के पांच जवान शहीद हो गए और एक घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि इस आतंकी घटना में लश्कर-ए-तैयबा के कम से कम सात आतंकियों की भूमिका का खुलासा हुआ है.
पुंछ-राजौरी क्षेत्र में भारतीय सेना के हताहत होने की यह चौथी घटना है. इस आतंकी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवानों की मौत हो गई और एक घायल हो गए. कहा जा रहा है कि इस घटना मेें कम-से-कम सात लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की भूमिका थी. बताया जा रहा है कि जिस क्षेत्र में यह घटना हुई वह नियंत्रण रेखा(एलओसी) में भीमबेर गली से 7 किलोमीटर दूर है और एलओसी के भारतीय हिस्से के भीतर घने जंगल हैं. जिहादी जंगलों में छिपे हुए थे और काफिले पर हमले का इंतजार कर रहे थे.
बताया यह भी जा रहा है कि आंतकियों ने ट्रक में सफर कर रहे आरआर जवानों के खिलाफ रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड और असॉल्ट राइफलों का इस्तेमाल किया था. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रक में सीधे आरपीजी हिट के माध्यम से आग लगी या भारतीय सैनिकों पर जानलेवा हमले के बाद आंतकवादियों द्वारा आग लगाई गई.
यह भी पढ़ें: मैराथन में साड़ी पहनकर दौड़ी भारतीय महिला, वायरल हुआ वीडियो
वहीं, नगरोटा आधारित 16 कोर ने सेक्टर में आतंकवादियों के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है. इस घटना का मई में श्रीनगर में जी 20 कार्यक्रम के पाकिस्तान के विरोध से सीधा संबंध बताया जा रहा है. पिछले एक महीने में, पाकिस्तान सरकार ने जी20 सदस्यों, विशेष रूप से अपने ‘आका’ चीन से इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने के लिए कहा है.
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, “ इस घटना की सोची समझी योजना बनाई गई है ताकि जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में हिंसा भड़क सके. जानबूझकर जी20 कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधियों के बीच भय फैलाने की साजिश की गई है.”
इस हमले में शहीद हुए पांच जवानों में से चार पंजाब से थे. अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी जवानों की शहादत पर शोक जताया है. वहीं इस मामले की जांच एनआईए कि विशेष टीम कर रही है. इस इलाके को घेर लिया गया है और ड्रोन की मदद से आतंकवादियों को खोजने की कोशिश की जा रही है.
टैग्स- #jihadis #terrorattack #jammukashmirnews #poonchattack #rrjawans #pakistan #g20 #punjabcm