प्रभास और कृति सेनन की फिल्म थिएटर में आ चुकी है. ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म की चर्चा लंबे समय से बनी हुई थी. वहीं इस फिल्म के लिए लोगों ने एडवांस बुकिंग की है. इस फिल्म को लेकर खूब मीम्स भी शेयर हो रहे हैं. वहीं येे फिल्म अगस्त केे दूसरे हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
नेपाल ने क्यों जताई फिल्म आदिपुरुष को लेकर आपत्ति?
बता दें, नेपाल की राजधानी काठमांडू में सभी हिंदी फिल्मों को बैन कर दिया गया है. काठमांडू के महापौर बालेंद्र शाह ने महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ से संवाद का एक हिस्सा नहीं हटाने तक नेपाल की राजधानी में सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है. दरअसल, फिल्म में एक संवाद है जिसमें कहा गया है, “जानकी भारत की बेटी है”. इसे लेकर नेपाल को आपत्ति है.
3डी में रिलीज होगी फिल्म, भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म होगी आदिपुरुष
मालूम हो कि आदिपुरुष 2023 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है और 16 जून को ये देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ‘आदिपुरुष’ का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है. इसमें प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान है. यह इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. कई भाषाओं में रिलीज होने वाली आदिपुरुष दुनिया भर के सिनेमाघरों में 3डी प्रिंट में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: गदर 2 के रिलीज में सनी देओल ने दिखाया अपना गुस्सा
Tags: #NepalNews #bollywoodnews #AdipurushNews