अपने अजीब फैशन के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर सुर्खियों में है. ऐसे तो हर बार ही उर्फी जावेद का फैशन एक्सपेरिमेंट अनोखा ही रहता है लेकिन इस बार उन्होंने फैशन नहीं बल्कि खाने की चीज से एक्सपेरिमेंट किया है.
Highlights About Urfi Javed
- उर्फी जावेद को ड्रेसिंग सेंस के लिए किया जाता है ट्रोल
- सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने खाने की चीज से किया एक्सपेरिमेंट
- उर्फी का नया प्रयोग देख भड़के यूजर्स
Urfi Javed ने किया आइस्क्रीम से एक्सपेरिमेंट
उर्फी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खाने की रेसिपी शेयर किया करती हैं. हालांकि, उनके रेसिपीज भी उनके फैशन की तरह ही अनोखा रहता है लेकिन फैंस इसे बेहद पसंद करते हैं. इसी सिलसिले में उर्फी ने इस बार आइस्क्रीम की रेसिपी शेयर की है. इस रेसिपी को उर्फी ने अपना पसंदीदा बताया है.
उर्फी को डिजर्ट में सबसे ज्यादा वेनिला आइसक्रीम विद सॉल्टेड चिप्स पसंद है. उन्होंने अपने फेवरेट डिजर्ट की रेसिपी शेयर की है. उन्होंने बताया, “वेनिला आइस्क्रीम में सोया सॉस डालें और फिर इसे सॉल्टेड चिप्स के साथ खाएं.”
Urfi Javed के पोस्ट पर फैंस ने क्या कमेंट किया?
ऐसे तो उर्फी के पोस्ट को उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं. लेकिन कई बार कुछ लोग अजीब प्रतिक्रिया भी देते हैं. वहीं जब उर्फी जावेद ने अपना आइस्क्रीम वाला पोस्ट शेयर किया तो कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक ने कमेंट किया, “कपड़े तो अजीब पहनती ही है, और खाना भी अजीब ही है इनका.”
एक अन्य ने लिखा, “कपड़ों के साथ खाना भी उल्टा खाती है.” किसी ने कहा, “मुझे लगा ये अब आइस्क्रीम पहनेगी.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्या ये सच में डिर्जच है.” एक महिला यूजर ने लिखा, “पहले कपड़ों में एक्सपेरिमेंट कर रही थी, वही ठीक था बहन, खाने को तो रहने दो.”
बता दें, इससे पहले उर्फी ने शर्ट से एक्सपेरिमेंट किया था. उन्होंने पिंक कलर की ढेर सारी शर्ट्स के बने बैकलेस इवनिंग गाउन पहना था और इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
यह भी पढ़ें: कौन है MANSIHA RANI के ख्वाबों का मिस्ट्री मैन? इस शख्स का NEHA KAKKAR से क्या है रिश्ता?