कर्नाटक का चुनाव नजदीक आते ही भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. दोनों पार्टी एक दूसरे के लिए अपशब्द का प्रयोग कर रही है. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के मोदी को ‘जहरीला सांप’ वाले टिपण्णी पर अब एक नया विवाद छिड़ गया है. भाजपा विधयाक यतनाल ने कांग्रेस की कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.
कर्नाटक में सियासी माहौल इस वक्त बहुत गर्म है. कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीले सांप वाले बयान पर भाजपा की ओर से चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की गई. वहीं अब भाजपा की तरफ से जारी इस विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan 2: कितना कमाएगी विक्रम-ऐश्वर्या की ये फिल्म
मल्लिकार्जुन खरगे का पूरा बयान
मल्लिकार्जुन खरगे ने 27 अप्रैल को कलबुर्गी में रैली के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी जहरीले सांप की तरह है, आप सोचेंगे कि ये जहर है या नहीं, अगर आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी. हालांकि, भाजपा के विरोध जताने पर खरगे ने सफाई देते हुए कहा कि वह निजी टिप्पणी नहीं थी बल्कि पार्टी के लिए कहा गया था. खरगे का कहना है कि उन्होंने भाजपा को सांप जैसा बताया. उनका बयान भाजपा की विचारधारा के संदर्भ में था.
यह भी पढ़ें: Jiah Khan Suicide Case: आज आया फैसला, कोर्ट ने सुरज पंचोली को किया बरी
भाजपा ने किया पलटवार
इधर, यतनाल ने कोप्पल में एक जनसभा के दौरान कहा कि पूरी दुनिया ने प्रधानमंत्री मोदी को माना. अमेरिका ने एक समय उन्हें वीजा देने से मना कर दिया था. बाद में उन्होंने रेड कार्पेट बिछाया और पीएम मोदी का स्वागत किया. खरगे के जहरीले सांप वाले बयान का पलटवार करते हुए विधायक ने कहा, “अब वे पीएम मोदी की तुलना सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पीएम जहर उगलेंगे. जिस पार्टी में खरगे नाच रहे हैं, क्या सोनिया गांधी विषकन्या हैं?”
उन्होंने यहां तक कह डाला कि सोनिया ने चीन और पाकिस्तान के साथ उनके एजेंट के रूप में काम किया.
टैग्स- #Mallikarjun Kharge #PM Modi #Sonia Gandhi #Karnataka #Congress #BJP