श्रावण का महीना (Sawan Month 2023) शुरू हो चुका है. हिंदुओं के लिए यह बेहद खास महीना है क्योंकि यह महीना शिव की आराधना के लिए बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में जो शिव भक्त हैं वो एक मौका नहीं छोड़ते शिव को खुश करने का. मालूम हो कि इस बार सावन दो महीने का है और यह 4 जुलाई से शुरू हो रहा है. वहीं बिहार (Bihar) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रहने वाले श्रद्धालु शिव भजन व गीत गाकर पूरे महीने शिव के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं और इस मौसम का आनंद लेते हैं. बता दें कि बिहार और उत्तर प्रदेश के कई हिस्से में भोजपुरी बोली जाती है. ऐसे में हम आपको बताएंगे भोजपुरी में चर्चित सावन आधारित गीत.
आज हम आपको बताएंगे भोजपुरी के कुछ चर्चित भक्ती गीत (Bhojpuri Sawan Special Song) जिन्हें सुनकर आप भी शिव भक्ती में लीन हो जाएंगे. हिंदू सभ्यता में गीत-संगीत और नृत्य की पुरानी परंपरा है. लोग भजन गाकर उस पर नाच कर अपनी भक्ति प्रकट करते हैं. ऐसा ही एक भोजपुरी गीत है ‘महादेव के दुनिया दीवाना बा’ (Mahadev Ke Duniya Diwana Ba). इस गीत के गायक हैं टुनटुन यादव और शिल्पी राज.
शिव भक्ति की लिस्ट में और भी कई गाने हैं. ‘ ले जात बाड़ू देवघर’ (Le Jaat Badu Devghar)इन्हीं में से एक है. इस गीत के गायक सबके चहेते भोजपुरी सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) हैं. बिहार और यूपी के कई हिस्सों मेें लोग सावन महीने में देवघर जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि देवघर (Deoghar) में जल अर्पित करनेे से सारे काल-कष्ट दूर हो जाते हैं. साथ ही आपकी कोई इच्छा हो तो भगवान शिव उसे अवश्य पूरा करते हैं.
इस लिस्ट में अगला गाना है ‘नोट छापे के मसीन’ ( Note Chhape ke Machine). ये गाना बहुचर्चित भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने गया है.
वहीं इस लिस्ट में अगला गाना है ‘गउरा हो हस द ना’ (Gaura Ho Hansi Da Na ). इस गीत को पवन सिंह ने गाया है. इस गीत केे माध्यम से आपको भगवान शिव और पार्वती के प्यार के बारे में पता चलेगा. शिव गौरी को मनाते हुए उनसे हंसने की गुहार लगाते हैं.
कहते हैं शिव को हरा रंग बहुत पसंद है. यूं भी सावन केे आते ही पेड़-पौधों पर बारिश की बूंदें पड़ती हैं और सभी लहलहा उठते हैं. इसलिए आपने देखा होगा कि औरतें हरी रंग की चूड़ियां, साड़ी, बिंदी, आदि पहनती हैं. वहीं भोजपुरी में एक गीत है ‘हरियर हरियर चुड़िया ए जीजा’ (Hariyar Hariyar Chudiya A Jija). इस गीत को सुनने के साथ ही आपके मन में सावन का हरापन फूट पड़ता है.
पति पत्नी की लड़ाई में रूठी पत्नी अकसर अपने मायके जाने की बात करती है. ऐसे समय में जब उनके पति उन्हें रोकना चाहते हों इसे भी गाने से प्रस्तुत किया गया है. आपने भोजपुरी को वो गीत तो सुना ही होगा ‘नैहर मत जाई गौरा’ (Naihar Mat Jai Gaura). इस गाने के माध्यम से शिव पार्वती से कहते हैं कि अपने मायके मत जाओ गौरा.
वहीं इस लिस्ट में अगला गाना है ‘माथ पs महादेव’ (Math Pa Mahadev). इन गाने को नीलकमल सिंह ने गाया है.
शिव भक्ति के गाने वाली लिस्ट अभी खत्म नहीं हुई. इस लिस्ट में अगला गाना है ‘पिसे वाला किन दी मशीन’ (Pise Wala Kin Di Machine). इस गाने को पवन सिंह (Pawan Singh) ने गाया है.
वहीं अगला गाना है ‘मेहरारू चाहीं सुनर’ (Mehraru Chahi Sunar). यहां आपको बता दें, भोजपुरी में मेहरारू का मतलब पत्नी होता है और सुनर का मतलब सुंदर. इस गीत के माध्यम से आप भी शिव से अपने लिए अच्छे जीवसाथी की मांग कर सकते हैं. इस गीत को प्रमोद प्रेमी (Pramod Premi) ने गाया है.
इन गानों के माध्यम से आप भी शिव-पार्वती के प्यार और सावन का महत्तव समझ सकते हैं. सावन का महीना हम सभी के लिए भक्ति और प्रेम का संदेश लाता है. तो आप भी इन गानों को सुनकर सावन महीने को और मनमोहक बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: SAWAN 2023: जानें, श्रावण में NON-VEG नहीं खाने के पीछे का वैज्ञानिक कारण
Tags: #BiharNews #BhojpuriSongs #BhaktiSongs #BhojpuriShivBhaktiSongs #BolBam #MahadevSongs #DeogharNews #SawanSpecialSongs #KhesariLalYadav