संत धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर की बिहार यात्रा को लेकर राजद अब मुखर हो गई है. पहले लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने संत धीरेेंद्र का घेराव करने की बात की. वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी धीरेंद्र शास्त्री के बिहार यात्रा का विरोध करते हुए उन्हें जेल में डालने की बात कही दी थी. बता दें कि जगदानंद सिंह ने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री जैसे व्यक्ति को तो जेल में होना चाहिए था. वहीं अब उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के करीबी माने जाने वाले मंत्री चंद्रशेखर ने भी धीरेंद्र शास्त्री को चेतावनी दे डाली. चंद्रशेखर ने कहा, “बाबा बागेश्वर का हश्र वैसा ही होगा, जैसा लाल कृष्ण आडवाणी का हुआ था”.
इतिहास पलटकर देख लें धीरेंद्र शास्त्री: राजद मंत्री
बिहार केे शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि जिस तरह लालकृष्ण आडवाणी को लालू यादव ने जेल भेजा था वैसे ही तेजस्वी यादव बाबा बागेश्वर को जेल भेजवाएंगे. उन्होंने कहा कि धीरेंद्रे शास्त्री अपने हरकतों से बाज आ जाएं. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री पहले इतिहास पलट कर देख लें कि राम रथ यात्रा निकालने वाले लाल कृष्ण आडवाणी का बिहार में क्या हाल हुआ था. धीरेंद्र शास्त्री ने अगर बिहार में नफतर फैलाई तो जैसे आडवाणी जेल गए थे, वैसेे ही धीरेंद्र शास्त्री भी जेल जाएंगे.

मंत्री यही नहीं रूके. उन्होंने आगे कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोग ढ़ोंगी हैं. उनके पास कोई चमत्कार नहीं है. ये लोग धर्म के नाम पर व्यापार कर रहे हैं. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद ऐसे लोगों को सबक सिखा देगी. यदि कुछ भी गड़बड़ करने की कोशिश की तो तेजस्वी यादव की सरकार उनको बकसने वाली नहीं है.
तेजस्वी यादव ने क्यों साधी है चुप्पी?
यहां आपका ये जानना जरूरी है कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते हैं. मंत्री बनने के बाद लगातार वह हिंदू धर्म के खिलाफ बयान दे रहे हैं. उन्होंने एक बार तो कह दिया कि दुनिया में सबसे बेहतर धर्म इस्लाम है. उनके बयानों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक आपत्ति जता चुके हैं. लेकिन तेजस्वी यादव ने कभी उनके खिलाफ कुछ नहीं बोला. साथ ही हमेशा चंद्रशेखर का समर्थन किया. वहीं देखें अगर तो बाबा बागेश्वर के बिहार आने को लेकर अभी तक न मुख्यमंत्री ने कुछ बोला है न ही उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने.
यह भी पढ़ें: BJP सांसद का कीचड़ में फिसलकर गिरने वाला वीडियो हुआ वायरल
टैग्स- #Dhirendra Shastri #Baba Bageshwar #RJD #Tejashwi Yadav #Tej Pratap Yadav