सिवान में AISA का दूसरा जिला सम्मेलन, यहां देखें तस्वीर

बिहार के सिवान जिले में आज यानी कि 26 जुलाई को आइसा का दूसरा जिला सम्मेलन सफल हुआ. इस सम्मेलन में आइसा के नवनिर्वाचित 21 सदस्य वाली जिला कमिटी बनाई गई. इस कमिटी में 3 उपाध्यक्ष और 2 सह सचिव  और एक सोसल मीडिया प्रभारी बनाया गया. यह कार्यक्रम आइसा जिला सम्मेलन के प्रवेक्षक छपरा जिला सचिव दीपांकर मिश्रा के देख रखे में संपन्न हुआ. 

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी राज्य सचिव और प्रदेश उपाध्यक्ष विकाश यादव ने कहा, “ आइसा के नवनिर्वाचित जिला कमिटी देश में थोपी गई नई शिक्षा नीति के खिलाफ संघर्ष करेगी. मोदी सरकार ने कोरोनाकाल के दौरान जिस समय सब कुछ लौकडाउन से गुजर रहा था, ऐसे समय में नई शिक्षा नीति (New Education Policy) को लाकर देश की शिक्षा व्यवस्था को बरबाद किया जा रहा है.” उन्होंने आगे कहा कि इसके खिलाफ आइसा जिला कमिटी बड़ा आंदोलन में जाएगी.

नई शिक्षा नीति 2020 1

इस कार्यक्रम में धर्मेंद्र कुमार को आइसा (AISA) का जिला अध्यक्ष बनाया गया. वहीं जिला सचिव रवि प्रताप यादव बने. इस कार्यक्रम में विधायक अमरजीत कुशवाहा, नव निर्वाचित आइसा के सह सचिव सुनील यादव, प्रिंस पासवान, उपाध्यक्ष पद संदीप कुमार राम, मंजेश कुमार, अंगद पटेल आदि शामिल थे. 

यह भी पढ़ें: PATNA: बिहार सरकार की बड़ी पहल, IGIMS में जल्द बनेंगे गेस्ट हाउस, परिजनों का भटकना अब बंद

Tags: #AISA #SiwanNews #BiharNews