बिहार: देश में कोरोना एक बार फिर से फैल रहा है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गई है. वहीं खबर आ रही है कि बिहार में कोरोना का डर फैलता जा रहा है. इस लेकर बिहार सरकार (Bihar Government) की तरफ से राज्य में बढ़ते कोविड-19 को लेकर एक नया आदेश जारी किया गया है.
राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए निर्देश दिया है कि गुरुवार से सभी अस्पताल के कर्मचारी बिना मास्क पहने हॉस्पिटल नहीं आएंगे. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से राज्य के सभी डॉक्टर और हेल्थवर्कर को मास्क पहने और दूसरे को भी इसको लेकर प्रेरित करने का आदेश दिया है.
बता दें कि राज्य में कोरोना के 57 नए केस मिले हैं. इनमें 34 केस सिर्फ पटना से मिले हैं. वहीं बीते मंगलवार को राज्य के 52 और पटना में 29 लोग संक्रमित हुए थे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राजधानी पटना कोरोना का हब बन चुका है. पटना से कोरोना के 50 प्रतिशत अधिक मामले सामने आ रहे हैं. पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 128 है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि शहर में मरीजों की कोरोना संक्रमण का अधिक डर है. टीका लेने वाले लोग भी सर्तक रहें.
टैग्स- #biharhealthdepartment #biharcoronaupdate #covid19