Amit Shah Bihar Rally: लखीसराय से अमित शाह करेंगे जनसभा को संबोधित

बिहार की धरती पर गृह मंत्री अमित शाह का आगमन हो चुका है. अमित शाह लोकसभा चुनाव से पहले बिहार पर अपनी पूरी नजर बनाए हुए हैं. शायद यही वजह है कि पिछले 10 महीने में पांचवी बार बिहार आ चुके हैं. बिहार के मुंगरे लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत लखीसराय के गांधी मैदान में आज उनकी रैली है. इससे पहले उन्हें इलाके के प्रसिद्ध मंदिर अशोक धाम में पूजा-अर्चना के लिए जाना था. लेकिन बारिश के कारण इस कार्यक्रम को टालना पड़ा और अमित शाह ने सीधा सभास्थल की ओर रुख किया. 

पुष्प माला से अमित शाह का हुआ स्वागत 

Welcome of Amit Shah in Lakhisarai

दरअसल, अमित शाह बिहार दौरे पर हैं. हालांकि, बारिश के कारण उनके आगमन में देरी हुई. लेकिन हेलीपैड से उतरकर वो सीधे सभास्थल की ओर बढ़े. लखीसराय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. अमित शाह को अंगवस्त्र और पुष्प देकर बिहार की धरती पर स्वागत किया गया. यहां आपको बता दें कि गृह मंत्री सबसे पहले पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. उनके स्वागत में पटना एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद, भाजपा के बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी मौजूद थे.

Amit Shah Bihar Rally: जानिए, अमित शाह ने क्या कहा 

अमित शाह ने अपने संबोधन में नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा, “ नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि मोदी सरकार ने 9 साल तक क्या किया तो मैं उनको जवाब देना चाहता हूं कि अरे नीतीश बाबू कुछ तो शर्म रखो, कुछ तो लिहाज रखो. जिसके बदौलत आप शासन में आए, आज उसी से सवाल पूछ रहे हो. 9 साल में मोदी जी ने बहुत कुछ काम किया है. पीएम मोदी ने देश के 70 करोड़ गरीबों के लिए बहुत काम किया है. आजादी से लेकर अब तक किसानों के बैंक खाते में 6 हजार रुपये डालने का काम नहीं किया. लेकिन मोदी किसान सम्मान निधि लेकर आए. बिहार के किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये डाले गए हैं.” 

यह भी पढ़ें: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर हमला मामले में पुलिस ने 4 संदिग्धों को लिया हिरासत में, चल रही है पूछताछ
Tags: #BiharNews #LatestNews #AmitShahNews #AmitShahInBihar #BJPInBihar