Amit Shah In Bihar: शाह के स्वागत में बिहार के मजुफ्फरपुर में लगे पोस्टर

Amit Shah In Bihar: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए भाजपा अपनी तैयारी में जुटी हुई है. वहीं एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बिहार दौरे पर हैं. आजा यानी कि 5 नवंबर रविवार को एक बार गृह मंत्री बिहार दौरे पर हैं. शाह मुजफ्फरपुर में पताही एयरपोर्ट में जनसभा को संबोधित करेंगे. यह अमित शाह का दूसरा बिहार दौरा है.  इससे पहले उन्होंने 16 सितंबर को उन्होंने मधुबनी के झंझारपुर और अररिया में जनसभा को संबोधित किया था.

[el_shortcode id=”7623″]

अमित शाह की रैली पर क्या बोले सम्राट चौधरी 

अमित शाह की रैली 5 नवंबर को होगी. इस रैली को सफल बनाने में सभी भाजपा नेता जुटे हैं. इस दौरे के लिए बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अन्य नेताओं के साथ मिलकर बैठक की है. इस मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि इस रैली से बिहार में लालू-नीतीश राज से मुक्ति का शंखनाद होगा. 

Amit Shah Bihar Visit: शाह के स्वागत में लगे पोस्टर 
वहीं अमित शाह के स्वागत में मुजफ्फरपुर में पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में लिखा है, “जाति बंधन से नाता छोड़ो और सनातन से नाता जोड़ो”. इस पोस्टर में एक तरफ अमित शाह की तस्वीर है तो दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह की. यह पोस्टर गिरीराज सिंह फैंस क्लब की ओर से लगाया गया है.