बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) के बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद की शादी देहरादून में संपन्न तरीके से हो गई. चेतन आनंद की शादी आयुषी सिंह से हुई. आयुषी पेशे से डॉक्टर हैं. यह शादी देहरादून के लकजेरिया फॉर्म हाउस (Luxuria Farm House) में बड़े ही धूमधाम से हुई. इस राजशाही शादी में कई वीआईपी शरकत करने पहुंचे.
राजद विधायक चेतन आनंद ने क्रीम कलर की शेरवानी पहन रखी थी. वहीं उनकी दुल्हन डॉ आयुषी सिंह ने मरून रंग का लहंगा पहन रखा था. बता दें, इस राजशाही शादी में न तो अधिक मीडिया वाले थे और न ही राजनेता. इस शादी में केवल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी समेत अन्य उद्योगपति शामिल थे.
मीडिया सूत्रों का कहना है कि इस शादी का वेन्यू पटना होने वाला था. लेकिन फिर अचानक से इसे चुपचाप बदलकर देहरादून कर दिया गया. मालूम हो कि आनंद मोहन के बेटे की सगाई पटना में हुई थी. इस सगाई के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई अन्य नेता मौजूद थे.

इस शादी के लिए देहरादून के लकजेरिया फॉर्म हाउस को काफी खूबसूरत तरीके से फूलों से सजाया गया था. वहीं मौके पर सुरक्षा के भी कड़ी व्यस्था की गई थी. शादी में करीबी लोगों को ही आने का निमंत्रण भेजा गया था. चेतन आनंद की शादी में पिता आनंद मोहन और मां लवली आनंद बहुत खुश दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन का मुकेश सहनी ने किया समर्थन
टैग्स- #Anand Mohan #Dehradun News #Marriage #Chetan Anand’s Marriage #Luxuria Farm House