Andhra Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार को दो पैसेंजर ट्रेनों में टक्कर हो गई. इस रेल दुर्घटना में 13 लोगों की जान चली गई. वहीं 50 के लगभग यात्री घायल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने इस हादसे पर दुख जताया है.
वहीं रेलवे की ओर से बताया गया है कि ट्रेन हादसे में शामिल ट्रेनों के नाम 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल थे. इस टक्कर की वजह से कई सारी ट्रेनों के रूट बदलने पड़े हैं. हादसे की सूचना मिलते ही NDRF की दो टीम मौके पर पहुंची. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. सभी का इलाज चल रहा है.
Buxar Train Accident: दो हफ्ते पहले हुआ था हादसा
बता दें, करीब दो हफ्ते पहले ही बिहार के बक्सर में भी रेल दुर्घटना हुई थी. दिल्ली केे आनंद विहार से निकलकर गुवाहाटी जा रही कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.