आईएएस जी.कृष्णैया हत्याकांड मामले में रिहा हुए आनंद मोहन का मामला बिहार में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. आनंद मोहन की रिहाई पर छिड़ी राजनीति अब थमने का नाम नहीं ले रही. इस सिलसिले में भाजपा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने अपने तीखे सवालों सेे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को घेरने की कोशिश की है. बता दें, लालू यादव बीते शुक्रवार को दिल्ली से रवाना होकर पटना पहुंचे.
यह भी पढ़ें: आनंद मोहन की रिहाई पर दिवंगत आईएएस की पत्नी ने जताया विरोध, जानिए क्या कहा
लालू यादव ने क्यों नहीं की थी आनंद मोहन की मदद: मोदी
राज्य में बीते कुछ दिनों से आनंद मोहन की रिहाई को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई है. सभी पार्टियां आनंद मोहन के बहाने टीआरपी बटोरने में लगी हुई है. वहीं इस बीच सुशील मोदी ने पटना पहुंचे लालू यादव को भी इस जंग में शामिल कर लिया. सुशील मोदी ने कहा कि जब लालू यादव खुद बिहार के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने आनंद मोहन की मदद क्यों नहीं की थी?
यह भी पढ़ें: नीतीश की यात्रा को लेकर सुशील मोदी ने जताई आपत्ति, कहा- सिर्फ फोटो शूट कराते हैं CM
RJD-JDU दुर्दांत अपराधियों को कर रही है रिहा
सुशील मोदी ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार चुनावी लाभ लेने के लिए कानून को कमजोर कर दुर्दांत अपराधियों को रिहा कर रही है. मोदी ने आगे कहा कि सरकार के इस फैसले ने लाखों कर्मचारियों का जीवन खतरे में डाल दिया है. सुशील मोदी ने पूछा कि जब 2005 तक राजद की सरकार थी तब क्यों नहीं आनंद मोहन को निर्दोष बताने की कोशिश की गई. इसका जवाब तो लालू यादव ही दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज चुनावी लाभ के लिए लाखों सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा को ताक पर रख कर राजद-जदयू की सरकार दुर्दांत अपराधियों को रिहा कर रही है.
टैग्स- #Sushil Modi #Lalu Prasad Yadav #Anand Mohan #IAS Murder Case