Anupriya Yadav Chess: सात साल की अनुप्रिया ने शतरंज में कमाया नाम, बनीं 1 नंबर की खिलाड़ी

प्रयागराज ( Prayagraj) की नन्ही परी ने सात साल के उम्र में शतरंज की दुनिया में नाम कमाया है. प्रयागराज की संगमनगरी की अनुप्रिया यादव शतरंज (Anupriya Yadav Chess) में नंबर एक पर आ गई हैं. अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (International Chess Federation) ने जून के महीने की रैंकिंग जारी की. इसमें विश्व रेटिंग में अंडर सात बालिका वर्ग में अनुप्रिया को पहला स्थान मिला. अनुप्रिया को 1307 अंक मिले हैं. 

वहीं फ्रांस की बुनी दूसरे व बांग्लादेश की वारिसा हैदर को विश्व रैंकिंग में तीसरा स्थान मिला हुआ है. चौथे स्थान पर इंग्लैंड की नवी कोनारा को जगह मिली है. जबकि पांचवा स्थान संस्कृति यादव ने हासिल किया है. संस्कृति भी भारत की रहने वाली हैं और उन्हें 1223 अंक मिले हैं. 

पिता करते हैं कोचिंग और मां शिक्षिका हैं 

अनुप्रिया अपने परिवार के साथ प्रयागराज स्थित नैनी में रहती हैं. उनके पिता शिवशंकर यादव नैनी में ही कोचिंग चलाकर परिवार का गुजारा करते हैं. उनकी मां सरस्वती देवी प्राइमरी विद्यालय छिवकी चाका में शिक्षिका हैं. बड़ी बहन प्रिया यादव भी शतरंज की राष्ट्रीय स्तर (Chess National Player) की खिलाड़ी हैं. शिवशंकर बताते हैं कि शतरंज के खेल में उनका पूरा परिवार रमा है. 

अनुप्रिया के पहले के रिकॉर्ड 

बता दें कि अनुप्रिया ने हाल ही में नेपाल में अंडर-12 वर्ग का खिताब अपने नाम किया था. 19-23 मई तक नेपाल में आयोजित पांचवीं दोलखा ओपन चेस प्रतियोगिता में यह उपलब्धि अनुप्रिया को मिली थी. इसके पहले अनुप्रिया ने वृंदावन में मेयर मगन ट्राफी रेटेड प्रतियोगिता में अंडर-सात वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया था. 

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर स्मृति ईरानी ने ऐसे दी बधाई 

Tags: #AnupriyaYadavChess #PrayagrajNews #AnurpriyaYadav #InternationalChessFederation #ChessNationalPlayer