आज यानी कि 15 मई 2023 को अपरा एकादशी (Ekadashi May2023) मनाया जा रहा है. ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी कहा जाता है, जिसे अचला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. बता दें, धार्मिक दृष्टि से अपरा एकादशी व्रत बहुत खास है. ये व्रत भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता है. इस दिन व्रत रखा जाता है और विधि-विधान से श्री हरि विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है.
ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 15 मई 2023 को प्रात: 02:46 मिनट हो रही है. अगले दिन ये तिथि 16 मई 2023 को प्रात: 01:03 मिनट पर समाप्त होगी. 15 मई को उदया तिथि प्राप्त हो रही है, इसलिए इसी दिन अपरा एकादशी व्रत रखा जाएगा. कहा जाता है इस एकादशी व्रत से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है. साथ ही स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है. यही नहीं इस व्रत को कराने वाले की भी सभी मनोकामना पूरी होती है. ऐसे लोगों को सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
वैसे तो प्रत्येक एकादशी का अपना महत्व होता है लेकिन अपरा एकादशी का अलग ही महत्व है. इस एकादशी को शुभ और लाभकारी मानी जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष पर पड़ने वाली एकादशी तिथि को अपरा एकादशी कहा जाता है.
यह एकादशी भगवान विष्णु के भक्तों केे लिए खास होता है. इस दिन भगवान विष्णु की आराधना करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं. जो भी यह व्रत रखता है उसको जीवन में तरक्की मिलती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत को रखने वाले को मोझ की प्राप्ति होती है.
यह भी पढ़ें: केदारनाथ-बदरीनाथ के पट खुलते ही उमड़ी लोगों की भीड़
टैग्स- #EkadashiMay2023 #LordVishnuNews #FastforLordvishnu