भारत के 11वें राष्ट्रपति व मिसाइलमैन के नाम से मशहूर एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) की आज 91वीं जयंती है. भारत के मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को उनके योगदान के लिए आज भी याद किया जाता है. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर देश उन्हें आज याद कर रहा है. ऐसे में आज हम आपको उनकी जयंती पर उनके कुछ प्रेरणादायक कोट्स बताएंगे.
- अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो.
- पहली बार जीत मिलने पर हमें आराम नहीं करना चाहिए. अगर हम दूसरी बार हार गए तो लोग कहेंगे हमें पहली बार जीत तुक्का से मिली थी.
- जीवन एक कठिन खेल है. आप व्यक्ति होने के जन्म सिद्ध अधिकार को बनाए रखकर इसे जीत सकते हैं.
- इतंजार करने वालों को उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं.
- आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते. लेकिन आदतें बदल सकते हैं. निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देंगी.
- जिस दिन आपके सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाए समझ लीजिए आप कामयाब हो गए.
- मनुष्य के लिए कठिन हालात का होना बहुत जरूरी है क्योंकि इसके बिना आप सफलता का आनंद नहीं ले सकते हैं.
- देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लासरूम के आखिरी बेंचों पर मिल सकता है.
- इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे.
- जब तक पूरा हिदुस्तान उठकर खड़ा नहीं होगा, दुनिया में कोई हमारा आदर नहीं करेगा. इस दुनिया में डर की कोई जगह नहीं है, सिर्फ शक्ति की पूजा होती है.
- आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, विफलता नामक बीमारी को मारने के लिए सबसे अच्छी दवा है. ये आपको एक सफल व्यक्ति बना देगी.
यह भी पढ़ें: LADLI BEHNA YOJANA 2.0: लाखों बहनों को मिलेगा फायदा, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई
Tags: #APJAbdulKalam #APJAbdulKalamQuotes #InspirationQuotes #MissileManOfIndia