बिहार के अररिया जिले (Araria District) से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. अररिया जिले में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं. आज बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सीएसपी संचालक से 24 लाख 51 हजार रुपये लूट लिए. पैसे लूटने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए.
दरअसल, सोमवार को अररिया के जोकीहाट थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों सीएसपी संचालक को गन प्वाइंट पर लेते हुए उसके पास से 24 लाख 51 हजार 400 रुपये लूटकर फरार हो गए.
बड़ी लूट की जानकारी मिलते ही जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित सीएसपी संचालक से घटना की जानकारी ले रही है. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस की टीम इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री के बाद अब जया शर्मा भी पटना आ रही हैं
Tags: #ArariaNews #BiharNews #CrimeNews