पूर्णिया: ट्रक पलटते ही बीयर लूटने पहुंचे लोग, पुलिस ने कर लिया ट्रक

बिहार के पूूर्णिया जिले में  बीयर से लदी ट्रक नियंत्रण खोकर पलट गई. ट्रक के पलटते ही ड्राइवर वहां से भाग गया. इस घटना के की सूचना जैसे ही वहां के स्थानीय लोगों को मिली लोग पागलों की तरह उस तरफ दौड़े जहां ट्रक पलटी थी. मौकेे पर पहुंचे लोगों ने बीयर की बोतलें लूटनी शुरू कर दी. हालांकि, घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचते ही स्थानीय लोग वहां से भाग गए. 

यह भी पढ़ेें: आनंद मोहन की रिहाई पर क्यों नाराज हैं मोदी

दरअसल, बीयर के बोतलों से भरी एक ट्रक अररिया-पूर्णिया मार्ग NH-57 पर शिशाबाड़ी चौक से लगे पूल के समीप पलटी. ट्रक के पलटते ही ड्राइवर वहां से फरार हो गया. ट्रक का कंटनेर फटने से बीयर की बोतलें इधर-उधर बिखर गई. बीयर से लदी ट्रक की खबर आसपास के इलाके में आग की तरह फैली. इसके बाद आस-पास के लोग वहां बीयर की बोतल लूटने पहुंच गए. 

यह भी पढ़ेें: बाबा बागेश्वर को लेकर भाजपा-राजद आमने-सामने

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वहां से लोगों  को हटाया. साथ ही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. लेकिन सवाल यह बनता है कि जब बिहार में शरबाबंदी है तो फिर ये बीयर से लदी ट्रक कहां जा रही थी और कैसे?

यह भी पढ़ेें: किसने लगाया पटना के सड़कों पर बाबा बागेश्वर के स्वागत में पोस्टर 

टैग्स- #Bihar News #Purnea News #Beer Truck Accident #Liquor Ban In Bihar