अरशद वारसी (Arshad Warsi) और बरुण सोबती (Barun Sobti) स्टारर वेब सीरीज ‘असुर 2’ (Asur 2) का आपको भी इंतजार था, तो अब ये इंतजार खत्म हो गया है. बता दें कि 1 जून को असूर 2 रिलीज हो रही है. तीन साल पहले जब सीरीज का पहला सीजन ओटीटी पर आया था. पहला सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया था. अब देखते हैं कि ये सिजन दर्शकों को कैसा लगता है.
असूर-2 रिलीज होने से क्यों हैं दर्शक परेशान
बता दें कि अभी तक जियो सिनेमा (Jio Cinema) ने ‘असुर-2’ के सिर्फ दो एपिसोड्स जारी किए हैं. ऐसे में फैंस परेशान हो गए हैं. वे सोशल मीडिया पर नाराजगी जताते हुए जियो सिनेमा से अन्य एपिसोड्स को रिलीज करने की मांग कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जियो सिनेमा ने लोगों को बांधे रखने के लिए हर दिन एक एपिसोड जारी करने का फैसला किया है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
रिलीज हुई थी असुर, दर्शकों ने किया था खूब पसंद
2020 में रिलीज हुई अरशद वारसी और बरुण सोबती स्टारर वेब सीरीज ने काफी शोहरत हासिल की थी. तब ये वूट सेलेक्ट पर रिलीज हुई थी. फैन्स से लेकर क्रिटिक्स ने इसे सराहा था. यही वजह है कि आज सोशल प्लेटफॉर्म पर #asur ट्रेंड कर रहा है. लोग बेकरार हैं फॉरेंसिक एक्सपर्ट निखिल और सीबीआई अफसर धनंजय राजपूत को देखने के लिए. वो रोमांच, थ्रिल और इमोश्नस की रोलर कोस्टर राइड पर सवार होना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: चाय-बिस्कुट खाने से एक ही परिवार के 5 बच्चे हुए बीमार
Tags: #EntertainmentNews #BollywoodNews #Asur2Review #Asur1Review #Asur2Twitter #Webseries #Webseries2023 #Asur2Release #Asur2OTT