बिहार की राजधानी पटना में आज ऑटो और ई-रिक्शा की हड़ताल है. पटना शहर के लगभग 40 हजार ऑटो रिक्शा आज नहीं चलेंगे. इससे आमजन को काफी परेशानी हो रही है. बता दें कि परिवहन विभाग द्वारा ऑटो चालकों और ई-रिक्शा का रूट निर्धारित करने के विरोध में ऑटो यूनियन ने गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल का फैसला लिया है. हड़ताल के कारण बसों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. हालांकि, इस हड़ताल में इंमरजेंसी सेवा यानी अस्पताल और स्कूल के ऑटो का परिचालन जारी रखा गया है.
पटना के सड़कें खाली और सूनी
इस हड़ताल का असर आमलोगों की जिंदगी पर दिखा रहा है. चिलचिलाती गर्मी में लोग बस लेने और पैदल चलने के लिए मजबूर हैं. आम दिनों में उन्हें ऑटो या ई-रिक्शा के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता था लेकिन आज हालात कुछ और हैं. घंटो इंतजार और मान मनौव्वल के बाद भी कोई ऑटो या रिक्शा ड्राइवर सवाड़ी लेने के लिए तैयार नहीं है.
रूट परमिट का फैसला वापस ले परिवहन विभाग
सभी ऑटो चालक का कहना है कि ऑटो को रूट में बांधना सही नहीं है. इससे उनका रोजगार खत्म हो जाएगा. ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के नेताओं का कहना है कि रूट परमिट के फैसले को वापस लिया जाए. साथ ही यातायात पुलिस के द्वारा ऑटो के पीछे से तस्वीर लेकर जुर्माना लगाना बंद करें. बता दें, ऑटो से जुड़े लगभग सभी संगठनों ने बुधवार को पटना जंक्शन, जीरो माइल, बस स्टैंड, गांधी मैदान सहित अन्य स्थानों पर हड़ताल को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया है.
टैग्स- #Auto Rickshaw Strike #Auto Union #Roads of Patna