पटना में संत धीरेंद्र शास्त्री और बाबा बागेश्वर की कथा सुनने के लिए पिछले कई दिनों सेे एक बड़ी भीड़ इक्ट्ठा हो रही है. पटना के जिस होटल मेें धीरेंद्र शास्त्री रूके हैं, वहां 24 घंटे मेला लगा रहता है. आमजन बाबा के लिए भीड़ लगाए रहते हैं लेकिन आज बाबा बागेश्वर ने कुछ ऐसा किया जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. संत धीरेंद्र ने आज एक दिव्यांग व्यक्ति के लिए अपना काफिला रुकवा दिया है. वहीं दूसरी तरफ पटना के डाकबंगला चौराहे पर संत धीरेंद्र के पोस्टर पर कालिख पोती गई. आइए, विस्तार से जानते हैं बाबा बागेश्वर से जुड़े इन दो अलग-अलग मामलों को.
पोस्टर पर पोती गई कालिख, लिखा-420 और चोर
पटना के डाकबंगला चौराहे पर बाबा बागेश्वर के पोस्टर पर कालिख पोती गई. उनके पोस्टर पर 420 और चोर लिखा गया है. इसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें कुछ लोग पोस्टर पर कालिख पोतते और लिखते हुए दिखाई दे रहे हैंं. ये घटना कल शाम की है.
बता दें कि संत धीरेंद्र के बिहार आगमन से पहले ही उनका विरोध होना शुरू हो गया था. उनके पटना पहुंचने के पहले 10 मई को पोस्टर फाड़ा गया. फिर 14 मई को वो जिस होटल में रुके वहां सामने लगे पोस्टर को भी फाड़ा गया था. वहीं अब उनके पोस्टर पर कालिख पोती गई है.
बाबा ने दिव्यांग के लिए काफिला रुकाया
वहीं दूसरी तरफ एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं. इस वीडियो में देखा गया कि बाबा बागेश्वर ने एक दिव्यांग जन के लिए अपना काफिला रुकवा दिया. यह घटना बीते रोज की है.
दरअसल, बीते रोज संत धीरेंद्र शास्त्री अपने होटल से नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ के लिए निकले थे. उनके साथ काफिले में सैकड़ों गाड़ियां थीं. पटना एम्स से आगे नौबतपुर रोड पर सड़क किनारे एक दिव्यांग व्यक्ति व्हील चेयर पर बैठे बाबा का इंतजार कर रहा था. वीडियो में दिख रहा है कि सेना का ड्रेस पहने एक व्यक्ति व्हील चेयर को पकड़ कर खड़ा है.
संत धीरेंद्र के काफिले की गाड़ियां उस दिव्यांग व्यक्ति के पास से गुजरने लगती हैं तो वह बाबा बाबा चिल्लाने लगता है. इस बीच धीरेंद्र शास्त्री की नजर उस दिव्यांग पर पड़ती है और वह अपनी गाड़ी रुकवा देते हैं. इसके बाद जो हुआ वो जानकर आप और भी हैरान हो जाएंगेे. बाबा बागेश्वर अपनी गाड़ी उस दिव्यांग व्यक्ति तक ले जाते हैं और उसके हाथों में एक फूल पकड़ा देते हैं. दिव्यांग को साथ लेकर आए व्यक्ति को बाबा ने धाम आने को कहा. इसके बाद बाबा का काफिला आगे बढ़ गया.

इस दौरान बहुत सारे लोग संत धीरेंद्र शास्त्री के गाड़ी के करीब इक्ट्ठा हो गए. इन लोगों ने भी बाबा की तरफ अपने हाथ बढ़ाए. लेकिन संत धीरेंद्र ने सिर्फ उस दिव्यांग और उसके साथ जो व्यक्ति था उससे ही बात की.
गया में लगेगी संत धीरेंद्र शास्त्री की अगली दरबार
बीते रोज बाबा बागेश्वर के कथा का अंतिम दिन था. कथा शुरू करने से पहले धीरेंद्र शास्त्री पटना के सबसे प्रसिद्ध महावीर मंदिर भी गए. यहां उन्होंने बजरंग बली के दर्शन और आरती की. इस दौरान मंदिर के अंदर और बाहर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. वहीं मंगलवार को अपनेे कथा के अंतिम दिन बाबा बागेश्वर ने पटना के नौबतपुर के तरेत पाली मठ से यह ऐलान किया कि उनकी अगली कथा अब गया में होगी. उन्होंने सोमवार को इसका ऐलान खुद किया. धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि 29 दिसंबर को गया में हनुमंत कथा और दरबार लगेगा.
यह भी पढ़ें: क्या विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की तलाक की खबर सच है
टैग्स- #BabaBageshwarPoster #BabaBageshwarPatna #Mahavirmandirpatna