धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) उर्फ बाबा बागेश्वर ने बिहार आने का ऐलान किया है. बिहार की धरती पर उनके आगमन को लेकर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. एक न्यूज वेबसाइट के अनुसार, पटना के गांधी मैदान में सरकार ने धीरेंद्र शास्त्री को कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी. इसलिए अब नौबतपुर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम होगा. वहीं बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन को लेकर भाजपा-राजद आमने-सामने हैं. बाबा बागेश्वर को लेकर राजनीति उस वक्त तेज हो गई जब लालू यादव के बड़े बेटे और राजद नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने उन्हें चेतावनी दे डाली.
तेजप्रताप यादव ने कहा-
“अगर बाबा बागेश्वर हिंदू-मुस्लिम को लड़वाने आ रहे हैं तो वह उनका विरोध करेंगे. एयरपोर्ट पर उनका घेराव करेंगे. अगर बाबा भाईचारा का संदेश देने आ रहे हैं तो बिहार में उनका स्वागत है.”
BJP ने कहा RJD को सिर्फ घोटालेबाजी से मतलब है, धर्म से नहीं
तेजप्रताप के बयान के बाद अब भाजपा ने राजद को निशाने पर ले लिया है. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि संत धीरेंद्र के बिहार आने से राजद को समस्या है. उनके यहां आने से सामाजिक उत्थान होगा. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि संत के बिहार आने से सौहार्द बढ़ेगा. साथ ही लोग धर्म के प्रति जागरूक होंगे. राजद को धर्म से कोई मतलब नहीं है. इन लोगों को सिर्फ घोटालेबाजी, माफिया, अपराधियों और हत्यारों सेे मतलब है. राजद पार्टी के लोग ऐसे ही नेता को पसंद करते हैं.
गांधी मैदान में नहीं मिली अनुमति तो अब नौबतपुर में होगा कार्यक्रम
नौबतपुर में धीरेंद्र शास्त्री का यह कार्यक्रम 13 मई से 17 मई तक चलेगा. इस कथा प्रवचन के कार्यक्रम मेें ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं. इस कार्यक्रम में संत धीरेंद्र अपनेे भक्तों की समस्या सुनेंगे. इसके बाद वह उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे. हालांकि, यह कार्यक्रम गांधी मैदान में कराया जाना था लेकिन अब सरकार की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण यह नौबतपुर में होगा.
बिहार बागेश्वर फाउंडेशन की ओर से संत धीरेंद्र के आने की पूरी तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में पूरे बिहार सेे करीब तीन लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. लोगों की सुरक्षा के लिए स्वयंसेवकों और स्थानीय प्रशासन के लोग जुटे हुए हैं. इस तीन दिवसीय कथा के दौरान हनुमान जी का लंगर चलेगा. इसमें हर दिन महाप्रसाद की व्यवस्था की जाएगी.
टैग्स- #Baba Bageshwar #Dhirendra Krishna Shastri #BJP #RJD #Tej Pratap Yadav #Patna Gandhi Maidan #Naubatpur