बिहार के गोपालगंज में ताजिया जुलूस के दौरान 10 लोगों के झुलसने की घटना केे बाद बांका में बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां ताजिया हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया, जिससे जुलूस में शामिल 10 लोग बुरी तरह से झुलस गए. इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. लोग आनन-फानन में भागने लगे. वहीं सभी झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना सुईया थाना क्षेत्र के अबरखा मोड़ के पास की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, मुहर्रम के मौके पर सुईया थाना क्षेत्र के जेरुआ मुस्लिम टोला के रहने वाले मुस्लिम समुदाय ने ताजिया का जुलूस निकाला था. ये जुलूस जैसे ही अबरखा मोड़ के पास पहुंचा, वहां बड़ा हादसा हो गया. ताजिया सड़क के ऊपर बिजली के 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया, जिससे ताजिया के पास मौजूद 10 लोग बुरी तरह से झुलस गए.
इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को कटोरिया के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही बांका के डीएम और एसपी अस्पताल पहुंचे और लोगों का हाल जाना. इस हादसे में किसी की भी जान को क्षति नहीं पहुंची है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले BJP का बड़ा फैसला, बिहार से मिली RITURAJ SINHA को बड़ी जिम्मेदारी
Tags: #BiharNews #BankaNews #MuharramNews #MuharramAccident