मसान, उरी- द सर्जिकल स्टाइक जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले अभिनेता विक्की कौशल (Actor Vicky Kaushal) का आज जन्मदिन है. विक्की कौशल आजकल अपने अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की वजह से भी चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री सारा अली खान दिखाई देंगी. विक्की कौशल के लिए यह जन्मदिन बेहद खास है क्योंकि ठीक एक दिन पहले उनकी आने वाली फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. वहीं आज विक्की कौशल के जन्मदिन (Vicky Kaushal’s Birthday) पर जानेंगे उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.
जीवन ने लिया मोड़, इंजीनियर से बने अभिनेता
विक्की कौशल का जन्म 16 मई 1988 को एक पंजाबी परिवार में हुआ. विक्की मशहूर डायरेक्टर श्याम कौशल (Famous Director Sham Kaushal) के बेटे हैं. फिल्म बैकग्राउंड होने के बावजूद उन्हें फिल्म की दुनिया में काफी संघर्ष करना पड़ा. आपलोगों मेें से शायद कम ही लोग जानते होंगे कि विक्की कौशल एक टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियर थे. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
यह भी पढ़ें: जानिए, इस साउथ की अभिनेत्री के बारे में जो एक्टिंग करने से पहले थीं डॉक्टर
फिल्म की दुनिया में आने से पहले विक्की विदेश में नौकरी किया करते थे. लेकिन अभिनय में बढ़ती रूचि के कारण उन्होंने नौकरी छोड़ दी और फिल्म जगत में अपनी किस्मत आजमाने लगेे. इसके बाद विक्की ने ‘किशोर नमित कपूर’ के एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया और वहीं से एक्टिंग सीखी.
विक्की कौशल के फिल्मी दुनिया का सफर आसान नहीं था
भले ही विक्की कौशल को फिल्मों में वो मुकाम पाने, जिसके वो हकदार हैं, लंबा समय लग गया हो लेकिन उन्होंने ‘राजी’ और ‘मसान’ फिल्म से अपनी एक जगह बना ली. वहीं अगर डेब्यू की बात करें तो विक्की कौशल की पहली डेब्यू फिल्म थी ‘लव शव ते चिकन खुराना’.

वहीं उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक और सरदार उधम सिंह विक्की के करियर की वो फिल्में हैं जिसने उन्हें एक डिफाइन एक्टर के रेस में शामिल कर दिया. बता दें, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म के लिए विक्की को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला.
करियर से लव लाइफ, विक्की हर रोल में हैं परफेक्ट
ऑन स्क्रीन पर तो विक्की कौशल ने कई एक्ट्रेस केे साथ काम किया लेकिन बात करें अगर उनके रियल लव लाइफ की तो वो कैटरीना से बेहद प्यार करते हैं. उन्होंने कैटरीना को डेट किया और वहीं साल 2021 में उनसे शादी कर ली.

वहीं उनके अपकमिंग फिल्म जरा हट के जरा बचके के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब विक्की से ये सवाल पूछा गया कि क्या वह अपनी वाइफ कैटरीना को तलाक देकर दूसरी शादी कर सकते हैं तो उन्होंने इस सवाल का बड़े ही शालीनता से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि शादी तो जन्मों जन्मों का रिशता होती है.
दरअसल, विक्की की फिल्म जरा हट के जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke Film) के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया था कि क्या वह कैटरीना को तलाक देकर किसी दूसरी हीरोइन से शादी कर सकते हैं.

ये सवाल सुनकर पहले तो विक्की शौक हो गए. लेकिन इसके बाद जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “शाम को अभी घर भी जाना है और अभी मैं बच्चा हूं, अभी बड़ा तो होने दो और आप मेरे से ये कैसे-कैसे सवाल पूछ रहे हैं. इतने खतरनाक सवाल कौन पूछता है भाई. बाकी मेरा और उनका साथ जन्मों-जन्मों तक है.”
टैग्स- #ActorVickyKaushal #VickyKaushal’sBirthday #FamousDirectorShamKaushal #FilmZaraHatkeZaraBachkeTrailer #ZaraHatkeZaraBachke #KatrinaKaif