उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है. आज मुख्यमंत्री 51 साल के हो गए हैं. इस मौके पर देशभर से उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं. वहीं मुख्यमंत्री ने अपने दिन की शुरुआत गोरखनाथ मंदिर में रूद्राभिषेक कर के की. इस दौरान उन्होंने सभी देशवासियों के लिए प्राथना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुटे फरियादियों की समस्याएं सुनी और वहां मौजूद अधिकारियों को समाधान का आदेश दिया. साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कर सीएम ने देशवासियों को इसकी बधाई दी.
योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के मौके पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. नितिन गडकरी ने ट्वीट कर के लिखा, “उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री योगीआदित्यनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं.”
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “ उत्तर प्रदेश को ‘नए भारत’ के ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध, प्रदेश के लोकप्रिय सीएम योगीआदित्यनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में प्रदेश के निरंतर विकास एवं लोककल्याण और आपकी दीर्घायु व स्वस्थ जीवन हेतु मंगलकामना करती हूं.”
यह भी पढ़ें: भागलपुर के पुल गिरने पर हो रही है राजनीति, तेजस्वी ने लगाया भाजपा पर आरोप
Tags: CMYogiAdityanathBirthday #CMYogi #CMYogiBirthday