हर साल 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित लालकिला पर झंडा फहराते हैं. वहीं इस साल भी इसके लिए जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की तरफ से भाजपा और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा गया है. यही नहीं जदयू ने पीएम मोदी से बड़ी मांग की है.
जदयू ने X (ट्विटर) से एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 घंटे बाद लाल किले से देश की जनता को संबोधित करेंगे. ऐसे में बीते 9 साल से आपके ‘ मन की बात’ देश ने सैकड़ो घंटे सुनी है. जनता से जुड़े मुद्दों पर आप हमेशा मौन रहते हैं लेकिन उम्मीद है कि इस बार लाल किले से आमजन के हित की बात करेंगे. देश की जनता उम्मीद कर रही है कि आप मणिपुर पर सच बोलेंगे.”
वहीं जाति आधारित जनगणना पर जदयू ने कहा कि प्रधानमंत्री की पार्टी ने बिहार में जातीय जनगणना को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वो इसमें असफल रहे. जदयू ने कहा कि ऐसे में प्रधानमंत्री को बिहार की जनता से मांफी मांगना चाहिए और पूरे देश में बिहार की तरह ही जातीय जनगणना कराने की घोषणा लाल किले से करनी चाहिए. यही नहीं जदयू ने कहा, “देश की बहन और बेटियां आपसे बहुत निराश हैं. उम्मीद है कि आप उन सभी भाजपा नेता पर कठोर फैसला लेने की घोषणा लाल किले से करेंगे जिन पर यौन शोषण के गंभीर आरोप हैं. उम्मीद है कि इस बार लाल किले से युवाओं के लिए जुमले नहीं उछलाएंगे.”
यह भी पढ़ें: पीड़ित परिवार से मिले छात्र लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष, हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
Tags: #BiharNews #15thAugust #JDU #BJP #PMModi