आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के उद्देश्य से होने वाली विपक्षी दलों की बैठक कल यानी कि 23 जून को होगी. यह बैठक राजधानी पटना में होगी और इसकी अगुवाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस बैठक में शामिल होने वाले मेहमानों के पटना पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती बैठक में शामिल होने के लिए सबसे पहले पटना पहुंची हैं. वहीं इस बीच राज्यसभा सांसद और RLD के चीफ जयंत चौधरी ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया है कि वे विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. नीतीश कुमार के लिए येे बड़ा झटका है.
जदयू ने दावा किया है कि इस बैठक में 18 दलों के विपक्ष के शीर्ष नेता शामिल होने वाले हैं. 23 जून को होने वाली इस बैठक में RLD प्रमुख जयंत चौधरी को भी शामिल होना था लेकिन अचानक उनका पटना आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है. जयंत चौधरी ने नीतीश कुमार को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है. जयंत चौधरी ने पारिवारिक कार्यक्रम का हवाला देकर विपक्षी एकता की बैठक में शामिल नहीं होने की बात कही है.
NDA से अलग होते ही CM नीतीश विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे थे
मालूम हो कि एनडीए से अलग होने के बाद से ही नीतीश कुमार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. विपक्षी नेताओं से नजदीकियां बढ़ाने का उनका मकसद सिर्फ इतना है कि सभी दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट किया जा सके. याद हो ekbiharinews ने आपको मुख्यमंत्री के लगभग सभी दौरों का अपडेट दिया था. वहीं अब मुख्यमंत्री के ये मुहिम रंग ला रही है और आखिरकार विपक्षी दलों की बैठक 23 जून को होने जा रही है.
12 जून को होनेे वाला था विपक्षी एकजुटता की बैठक
बता दें, इससे पहले 12 जून को विपक्षी एकजुटता की बैठक के लिए निर्धारित की गई थी. लेकिन इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के शामिल न हो पाने के कारण इस बैठक को स्थगित कर दिया गया था. वहीं एक बार फिर राहुल गांधी और खरगे की सहमति के बाद दोबारा विपक्षी दलों की बैठक के लिए 23 जून की तिथि निर्धारित की गई है.
यह भी पढ़ेें: अमित शाह से हुई मांझी की मुलाकात, मांझी ने कहा- HAM और NDA होगी साथ-साथ
एक नजर इधर भी-
- जब नीतीश और ममता बनर्जी की हुई थी मुलाकात
- जब नवीन पटनायक से मिलने ओड़िशा गए थे नीतीश
- जब मल्लिकार्जुन खरगे से नीतीश की हुई थी मुलाकात
Tags: #BiharNews #PatnaNews #BiharPolitics #LoksabhaElection2024