बिहार में इन दिनों क्राइम और पुलिस की लापरवाही की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. लेकिन बिहार के बेगूसराय जिले की लोकल पुलिस ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए. बेगूसराय पुलिस ने #Dial112 के तहत जिले के राजेंद्र रेलवे स्टेशन के पास की पटरी से एक नवजात बच्ची को रेस्क्यू किया. बाद में उसे आवश्यक मदद भी प्रदान की गई.
दरअसल, बेगूसराय पुलिस को #Dial112 पर सूचना मिली कि एक नवजात बच्ची राजेंद्र रेलवे स्टेशन के पास की पटरी के किनारे पड़ी है. इस सूचना के पांच मिनट के अंदर ही Dial112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को रेस्क्यू किया.
क्या है #Dial112?
#Dial112 एक पुलिस हेल्पलाइन नंबर है. इसके तहत डायल नंबर 100 (पुलिस), 101 (आग) और 108 (हेल्थ) आदि अन्य सेवाओं को आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ERSS) के तहत 112 कॉमन नंबर से जोड़ दिया गया है. यह बिहार में 2022 में लागू हुआ था. इसके तहत कॉल करते ही पुलिस 15 मिनट के अंदर मौके पर पहुंचेगी. इससे एक फायदा यह हुआ कि अब लोगों को अलग-अलग इमरजेंसी सेवाओं के लिए नंबर याद रखने की जरूरत नहीं है बल्कि ये सभी सुविधाएं Dial112 पर मिलेगी.
यह भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खबर, तेजस्वी यादव देंगे 10 हजार नौकरी
Tags: #BiharNews #BegusraiNews #Dial112