बीजीएमआई (BGMI) की भारत में वापसी कंफर्म हो गई है. बीजीएमआई जल्द ही प्ले-स्टोर (BGMI Play Store) पर उपलब्ध होगा. गेम की पैरेंट कंपनी Krafton नेे इसकी पुष्टि की है. क्रॉफ्टोन ने कहा है कि भारत सरकार की ओर से बीजीएमआई को हरी झंडी मिल गई है. बता दें कि बीजीएमआई को पिछले साल जुलाई में देश में बैन कर दिया गया था जिसके बाद से एपल के एप स्टोर और गूगल प्ले-स्टोर से बीजीएमआई एप गायब है.
क्राफ्टोन नेे अपने आधिकारिक बयान में कहा, “वर्तमान में, BGMI के लिए बंद परीक्षण ट्रैक अपडेट किया गया है. जिन लोगों ने लॉन्च से पहले गेम के लिए सार्वजनिक परीक्षण का विकल्प चुना है, उन्हें एक संदेश मिलने की उम्मीद है जो उन्हें गेम डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर ले जाएगा. हालांकि, लिंक काम नहीं करेगा और गेम को डाउनलोड नहीं किया जा सकता क्योंकि सर्वर बंद कर दिए गए हैं.” बता दें कि अभी यह गेम एपल पर नहीं आया है. एपल पर आने के लिए इस एप को वक्त लगेगा.
बीजीएमआई अगले 90 दिनों में आ सकता है. क्राफ्टोन ने गेम की वापसी पर क्राफ्टोन इंडिया के सीईओ शॉन ह्यूनिल सोहन ने अपने एक बयान में कहा है, “बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) के संचालन को फिर से शुरू करने की अनुमति देने के लिए हम भारतीय अधिकारियों के बहुत आभारी हैं.” उन्होंने कहा कि वो बीजीएमआई की वापसी की घोषणा करने के लिए उत्साहित हैं.
बता दें कि PUBG मोबाइल बैन के बाद बीजीएमआई को खासतौर पर भारतीय गेमर्स के लिए लॉन्च किया गया था. गेम को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने कहा है कि क्राफ्टोन को यह सुनिश्ति करना होगा कि भारत सरकार के नियमों का उल्लंघन ना हो. बीजीएमआई की वापसी के साथ गेम में कई सारे बदलाव भी नजर आएंगे. गेम के साथ समय सीमा होगी कि एक यूजर गेम को कितने घंटे तक गेम खेल सकेगा. गेम में ब्लड के रंग को भी ग्रीन या ब्लू कलर में बदला जाएगा.
यह भी पढ़ेें: पीएम मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री मामले में बढ़ी मुश्किलें
टैग्स- #BGMI #BGMIUnbanTimeandDate #BGMIPlaystore #PlaystoreBGMI