भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहे पुल के गिरने (Bhagalpur Bridge Accident) के मामले में राज्य सरकार ने कार्रवाई की है. सरकार ने कार्यपालक अभियंता को सस्पेंड कर दिया है. वहीं पुल के निर्माण कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. साथ ही 15 दिनों के अंदर गंगा में गिरे पुल को मलबे को हटाने का निर्देश एजेंसी को दिया गया है.
वहीं बिहार राज्य पुलिस निर्माण निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सक्सेना को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. नीरज सक्सेना से यह पूछा गया है कि दूसरी बार पुल कैसे गिर गया? पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत नेे इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अगुवानी पुल हादसे को सरकार ने गंभीरता से लिया है.
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, जांच रिपोर्ट केे आने के बाद ही जल्द से जल्द पुल का निर्माण कराया जाएगा. विभाग के कार्यपालक अभियंता को निलंबित किया गया है. वही पुल निर्माण से जुड़े दो इंजीनियरों को भी वापस बुला लिया गया है. आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) की टीम और संवेदक से भी जानकारियां जुटाई गई हैं. इस मामले की जांच 2 सदस्यीय टीम कर रही है. अब नए सिरे से डीपीआर तैयार होगा और पुल का निर्माण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 10 एजेंडों पर लगी मुहर
Tags: #BiharNews #BhagalpurBridgeAccident #BhagalpurBridgeTragedy #NitishGovernment #IITRoorkee