भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा नदी (Bhagalpur Bridge Collapsed) पर 1710 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा निर्माणाधीन पुल बीते रोज गिर गया. इससे पहले भी यह पुल का पिलर नंबर पांच गिर चुका है. दोबारा इस तरह की घटना के बाद सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. घटना को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए सवाल उठाया था
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav At Press Conference) ने कहा कि 30 अप्रैल 2022 को आंधी तूफान आने के कारण सुपर स्ट्रक्चर का सेगमेंट गिरा था. तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने उस समय इसे लेकर सवाल उठाया था. तेजस्वी ने कहा कि तब वो विपक्ष में थे. उन्होंनेे आगे कहा कि इस पुल को लेकर विधानसभा में कांग्रेस नेता अजीत शर्मा और परबत्ता के विधायक डॉ. संजीव ने भी सवाल किया था. दोनों बार हमने जवाब में बताया था कि इस घटना की आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी रुड़की, एनआईटी पटना के विशेषज्ञ प्रोफेसर द्वारा जांच कराई जा रही है कि किन कारणों से ऐसा हुआ.
वहीं तेजस्वी ने आगे बताया कि आईआईटी रुड़की की रिपोर्ट है कि पिलर नंबर 5 आंधी तूफान के कारण गिरा. तेजस्वी यादव ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर हमने बहुत सारे सेगमेंट तोड़ा था. हमलोगों को शंका थी इसलिए सेगमेंट्स को तोड़ा था. डिजाइन में फॉल्ट था. हमलोगों का निर्णय था कि पूरी तरह से तोड़कर फिर से बनवाया जाए क्योंकि बार-बार शिकायत आ रही थी.
नीतीश कुमार ने पूरी घटना पर ली है जानकारी
वहीं पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इस घटना के बाद तमाम चीजों की जानकारी उनसे ली है और काफी चिंतित हैं. इस कार्य के लिए ठेकेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. प्रत्यय अमृत ने कहा कि नए सिर से पुल की डिजाइन तैयार होगी.
अमित मालवीय ने घेरा तो राजद ने दिया जवाब, कहा- तब BJP की ही सरकार थी
बता दें, पुल के गिरने से विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है. वहीं इसे लेकर राजद के ट्विटर अकाउंट से भी ट्वीट कर के जवाब दिया गया है. दरअसल, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने पुल गिरने का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आज बिहार में भागलपुर के सुल्तानगंज और खगड़िया के बीच गंगा नदी पर बन रहा पुल भरभरा कर गिर गया. 2015 में नीतीश कुमार ने इस पुल का उद्घाटन किया था जिसका निर्माण 2020 तक पूरा होना था.”
वहीं मालवीय के इस पोस्ट पर पलटवार करते हुए राजद ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, “इसके जिन खराब स्पैन का निर्माण कार्य हुआ है उस दौरान 2017 से 2022 तक भाजपा के श्री नंद किशोर, मंगल पांडे और नितिन नवीन मंत्री रहे है. कुछ ज्ञान नहीं रहता तो पता कर लेना चाहिए. 30 अप्रैल 2022 को आंधी से इसका एक हिस्सा गिरा था तब भी भाजपा के नितिन नवीन ही मंत्री थे. अब बताओ?”
यह भी पढ़ें: जानें महिलाओं में मोटापा कम करने के उपाय
Tags: #BhagalpurBridgeCollapsed #NitishKumar #TejashwiYadav #AmitMalviya