भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह अपने अभिनय से तो सभी के दिलों में राज करती ही हैं. लेकिन साथ ही वो अपने इंस्टा पोस्ट के कारण भी दर्शकों के बीच काफी मशहूर हैं. वो अपने लाइफ की हर छोटी-बड़ी डिटेल इंस्टा पर अपलोड करती हैं. उनके सभी रील्स पर हजार में व्यूज होते हैं. वहीं उन्होंने हाल ही में एक रील डाला है जिसे दर्शक खूब मजे लेकर देख रहे हैं.
दरअसल, अक्षरा सिंह ने एक रील अपने इंस्टा अकाउंट पर डाला है. इस इंस्टा में वो अपने पापा के साथ दिख रही हैं. अक्षरा सिंह अपने पापा को फोन पर एक रील दिखाते हुए पूछ रही हैं, “ आपने हमें ऐसे क्यों नहीं रखा.” इस पर उनके पिता का जवाब आता है कि जिस तरह की हैसियत थी उस हिसाब से बहुत अच्छे से रखा है. अक्षरा जिस बच्ची की रील दिखा पापा से लड़ रही हैं, वो प्यारी लग रही है. इस बच्चे ने छोटे कपड़े पहने रखे हैं और बिलकुल राजकुमारी लग रही हैं.
इस रील में जब अक्षरा अपने पापा से कहती हैं कि आप हमको ऐसे क्यों नहीं रखे तो उनके पापा कहते मजाकिया लहजे मेें कहते हैं, “ इंगलैंड में तुमको पैदा करते तो ऐसे रखते, हिंदुस्तान में पैदा हुई हो.” इस पर अक्षरा सिंह हंसती है. उनके पिता कहते हैं कि तुम अपने साम्राज्य की प्रिसेंज हो भले ही छोटा साम्राज्य हो. इस पर अक्षरा खुशी से कहती हैं यस पापा, यस, प्रिसेंज. बाप-बेटी के इस रील को देखकर एक यूजर ने कहा, “ पिता बेटी कि वो गुरूर है, जो कोई भी कभी नहीं तोड़ सकता. ये प्यार अनोखा है.” वहीं अन्य फैंस ने भी अक्षरा के इस रील पर प्यार बरसाया.
यह भी पढ़ें: रील बनाने का रखते हैं शौक तो पा सकते हैं इनाम, बिहार पर्यटन विभाग ने शुरू की नई योजना, जानिए पूरी डिटेल
Tags: #BhojpuriNews #AksharaSingh #AksharaInstaReels