भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह जल्द दिखेंगी बॉलीवुड फिल्मों में?

भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) ने दिया बड़ा बयान. अक्षरा सिंह ने कहा कि वो जल्द ही बॉलीवुड में नजर आ सकती हैं. दरअसल, अक्षरा सिंह ने पटना अक्षरा ब्यूटी स्टूडियो (Akshara Beauty Studio) खोला है. इस मौके पर जब पत्रकारों ने उनसे बॉलीवुड (Akshara Singh In Bollywood) में आने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “अपने पापा को भी नहीं बताया. जल्द ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है. फिंगर क्रॉसड.” 

वहीं अपने स्टूडियो के बारे में बताते हुए अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कहा कि यहां बहुत सारी ऐसी फैसिलिटी मिलेगी जो कि अब तक पटना में नहीं थी. उन्होंने बताया कि नेल एक्सटेंशन, आईलैश एक्सटेंशन, माइक्रो ब्लेडिंग आदि कई सुविधाएं उनके स्टूडियो में मिलेगी. भोजपुरी अभिनेत्री ने कहा कि बिहारवासियों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है और वह यह स्टूडियो खोलकर उन्हें एक छोटा सा भेंट देना चाहती हैं.

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह जल्द दिखेंगी बॉलीवुड फिल्मों में 1

वहीं इस साल सवाल पर कि इस स्टूडियो में वह सबसे पहले किस भोजपुरी स्टार को बुलाना चाहेंगी, अक्षरा सिंह ने कहा कि वैसे तो वो सभी को आमंत्रित करना चाहेंगी. लेकिन ओपनिंग के दिन वो सिर्फ अपने मां-पापा के लिए रखना चाहेंगी. बता दें, अभिनेत्री की फिल्म आने वाली है ‘अक्षरा’. यह महिला केंद्रित फिल्म है.