Bhojpuri Film: दुश्मन से दोस्त बनें खेसारी-पवन सिंह, जानिए कारण

इन दिनों एक बार फिर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और पवन सिंह अपनी तथाकथित दोस्ती को लेकर चर्चा में हैं. बीते 17 जुलाई 2023 का दिन दोनों भोजपुरी सुपरस्टार के लिए ऐतिहासिक दिन बन गया. पवन सिंह और खेसाली लाल ने वर्षों पुरानी दुश्मनी को पीछे छोड़ा और एक नए रिश्ते की शुरुआत की. बता दें, फेमिना भोजपुरी आइकन्स अवॉर्ड के दौरान दोनों साथ मंच पर नजर आए. इन दोनों भोजपुरी स्टार्स को साथ लाने वाले भोजपुरी अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन हैं. 

खेसारी-पवन सिंह का रिश्ता क्यों है चर्चा का विषय?

खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच का रिश्ता हमेशा ही चर्चा में रहा है. पहले ये दोस्त थे. फिर ये दुश्मन बने और एक बार फिर दोनों ने एक दूसरे के तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. ऐसा कहा जाता है कि ये दोनों भोजपुरी फिल्म जगत के सलमान और शाहरुख हैं. पवन सिंह और खेसारी लाल के बीच अब दोस्ती हो गई है. एक कमरे में दोनों ने एक दूसरे से काफी देर बात की. दोनों ने कहा कि आपस में कुछ गलतफहमी होती है तो एक दूसरेे को कॉल करेंगे. कुछ भी कंफ्यूजन होने पर एक दूसरे को कॉल करेंगे. कितनी भी लड़ाई  हो जाए एक दूसरे के माता-पिता के बारे में कुछ भी गलत नहीं कहेंगे. न ही किसी के जाति पर कुछ कमेंट करेंगे. 

क्यों दुश्मन बने थे दोनों सुपरस्टार? 

खेसारी लाल के मैनेजर ने एक न्यूज चैनल के माध्यम से बताया कि इतने सालों से दोनों स्टार्स एक-दूसरे के लिए गलतफहमी पाल कर बैठे थे. इस चीज को सोशल मीडिया पर काफी बढ़ाकर दिखाया गया. लेकिन जैसे ही ये दोनों आमने-सामने आए, सारी बातें सुलझ गई. इनके चाहने वालों ने हमेशा चाहा कि ये दुश्मनी खत्म हो जाए और आखिरकार वो दिन आ ही गया. 

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री Zeenat Aman ने डाली अपनी ऐसी तस्वीर जिसे देख आप हो जाएंगे हैरान

Tags: #PawanSinghNews #Khesarilal #Bhojpurimovie #BhojpuriFilmNews #RaviKishanNews