भोजपुरी फिल्म के अभिनेता और पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह जल्द ही ‘सारेगामा हम’ भोजपुरी की पांच फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इसकी घोषणा खुद सारेगामा म्यूजिक कंपनी के सीएमडी विक्रम मेहरा ने की है. पवन सिंह और यूडली फिल्म्स के सिद्धार्थ की मौजूदगी में विक्रम मेहरा ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी.
पवन सिंह ने जिन पांच फिल्मों को ‘सारेगामा हम’ के बैनर तले साइन किया है, वो इस प्रकार हैं-
- हिदायत खान
- योगी
- रूद्र
- सनक और बिहार
यहां आपको बता दें कि यह सभी फिल्में एक दूसरे से अलग हैं. भोजपुरी स्टार ने इन फिल्मों के लिए ‘सारेगामा हम’ के साथ साथ सीएमडी विक्रम मेहरा और बद्रीनाथ झा को धन्यवाद कहा. साथ ही बताया कि इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. पवन सिंह ने कहा, “कर्म ही पूजा है. चाहे वह सिंगिंग हो या एक्टिंग हो हम पूरी तन्मयता के साथ इसे करते हैं.”
पवन सिंह न कहा, “ मैं जिस सेट पर जाता हूं और वहां काम हो रहा होता है तो उस जगह पर मुझसे ज्यादा कोई स्पीड दिखा दे तो मैं मान लूं. सेट पर मुझसे बेहतर काम कोई नहीं कर सकता है.” वहीं पवन सिंह सारेगामा कंपनी की तारीफ में कहा कि इनकी टीम अच्छी है. यही कारण है कि सारेगामा के सभी प्रोजेक्ट मार्केट में जब भी उतरे तहलका मचा दिया. वहीं अपने कोलेबोरेशन को इतिहास बनाने वाला बताया.
पवन सिंह कौन हैं?
पवन सिंह भोजपुरी फिल्म जगत के चर्चित अभिनेता और सिंगर हैं. उनकी गिनती भोजपुरी के टॉप स्टार्स में होती है. उनका जन्म बिहार केे आरा जिला में 5 जनवरी 1986 को हुआ था. पवन सिंह को ‘ओढ़निया वाली’, ‘लॉलीपॉप लागेलु’ जैसी एल्बम के लिए जाना जाता है. यही नहीं कई भोजपुरी फिल्मों के जरिए भी उन्होंने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी है. अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं.
यह भी पढ़ें: BHOJPURI FILM: दुश्मन से दोस्त बनें खेसारी-पवन सिंह, जानिए कारण
Tags: #pawansingh #ActressPawanSingh #BhojpuriActor #BhojpuriFilm #BollywoodNews