Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) की फिल्म हर-हर गंगे (Har Har Gange) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है.
भोजपुरी के चाहने वाले इस फिल्म को लगातार देख रहे हैं. सभी भाषाओं की फिल्मों पर यह फिल्म भारी पड़ी है. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है. सिनेमा आर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया गया है. पवन सिंह (Pawan Singh) की इस फिल्म के निर्माता अभय सिंह, एके पांडेय, वाई आर वर्मा हैं. वहीं, निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय हैं. बता दें, फिल्म पीएम मोदी (PM Modi) की ड्रीम प्रोजेक्ट ‘नमामि गंगेस्वच्छता अभियान’ पर आधारित है.
बता दें कि पवन सिंह के करोड़ों फैंस है. लोग इनकी फिल्मों को देखना खूब पसंद भी करते हैं. इसी बीच इनकी फिल्म हर-हर गंगे लोगों को खूब पसंद आ रही है. पवन सिंह की यह फिल्म देशभर के करीब चालीस से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज की गई है.