संत धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) से मिलने लोगों का भीड़ इक्ट्ठा हो रही है. आम आदमी से लेकर खास आदमी भी बाबा बागेश्वर से मिलने पहुंच रहे हैं. वहीं इस कड़ी में धीरेंद्र शास्त्री से मिलने भोजपुरी जगत के स्टार पवन सिंह (Bhojpuri Actor Pawan Singh) पहुंचे हैं. पवन सिंह होटल पनाश के पीछे वाले रास्ते से सीधा बाबा के पास पहुंचे और उनके पास अपनी अर्जी लगवाई.
बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे पवन सिंह
भोजपुरी सितारा पवन सिंह (Pawan Singh News) आज बाबा बागेश्वर से मिलने पहुंचे. आज बागेश्वर के कार्यक्रम का पांचवा दिन है. आज के दिन बाबा के कार्य का समापन होगा. इसके बाद बाबा लोगों को प्रसाद बाटेंगे और भभूति भी बाटेंगे. इसके साथ ही रात 9:00 बजे बाबा की फ्लाइट है वो आज रात ही वापस हो जाएंगे.

मालूम हो कि आज बाबा बागेश्वर से मिलने भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) भी आई थी. यहां पहुंचकर भोजपुरी अभिनेत्री ने भक्ति गीत गाया. उन्होंने इस मुलाकात का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अक्षरा (Akshara Singh News) ने इस पोस्ट के साथ ‘जय श्री राम’ का हैशटैग लगाया. साथ ही लिखा बाबा बागेश्वर की जय.
बाबा सेे मिलने आए खास लोगों की लिस्ट
शुरुआत में ही भाजपा नेता मनोज तिवाड़ी और गिरीराज सिंह ने बाबा बागेश्वर का स्वागत किया था. वहीं अब तक अश्विनी कुमार चौबे, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, रामकृपाल यादव, विजय कुमार सिन्हा, नीरज कुमार उर्फ बबलू समेत अन्य बड़ी हस्ती भी बाबा बागेश्व के दर्शन करने आ चुकी है. वहीं आज भोजपुरी एक्टर पवन सिंह भी बाबा से मिलने आए.
ग्स- #Bhojpuriactornews #BhojpuriActorPawanSingh #BabaBageshwar #BhojpuriactressAksharasingh #ManojTiwariNews