तीज का पर्व करीब है. ऐसे में चारों तरफ इसी पर्व को लेकर बातें हो रही हैं. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की दुआ मांगती है. वहीं तीज के मौके पर भोजपुरी इंडस्ट्री भी अपनी रचनात्मकता दिखाने से पीछे नहीं हट रहा. इसी सिलसिले में भोजपुरी अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) ने तीज स्पेशल गाना (Teej Special Song) रिलीज किया है. यूट्यूब पर इस गाने को लेकर काफी धूम मची है.
Highlights Of Akshara Singh’s Song
- अक्षरा सिंह बेहद खूबसूरत भोजपुरी अभिनेत्री हैं
- काम से इतर वो अपने लुक्स और बयान के कारण चर्चा में रहती हैं
- हाल ही में उन्होंने तीज पर एक गाना रिलीज किया है जो अब वायरल हो रहा है
Akshara Singh’s Latest Song: जानें पूरी डिटेल
भोजपुरी अभिनेत्री ने हाल ही में गाना रिलीज (Bhojpuri New Song) किया है, उसका टाइटल ‘रखिह ध्यान शिव’ (Rakhiha Dhyan Shiv Song) है. इस गाने में वो अन्य सुहागिन महिलाओं के साथ पूजा-अर्चना करती दिखाई दे रही हैं. यूट्यूब पर ‘रखिह ध्यान शिव’ गाना ट्रेंड कर रहा है. खासकर महिलाएं इसे काफी पसंद कर रही हैं.
इस गाने के बोल अमन अलबेला ने लिखा है. वहीं म्यूजिक वीडियो को पंकज सोनी ने डायरेक्ट किया है. इस गाने का म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है. वहीं इस गाने को अपने जानदार आवाज में अक्षरा सिंह ने गाया है.
अक्षरा सिंह की फिल्म ‘अक्षरा’ आने वाली है
इस गाने में सभी महिलाओं ने लाल रंग की साड़ी पहन रखी है. साथ ही सभी ने श्रृंगार किया और मेंहदी लगाई है. यह महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. वहीं वर्क फ्रंट (Akshara Singh’s Movie) की बात करें तो अक्षरा सिंह की फिल्म ‘अक्षरा’ आने वाली है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह महिला केंद्रित फिल्म है और भोजपुरी फिल्म जगत में इतिहास रच सकता है.