भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav) हमेशा सूर्खियों में बने रहते हैं. वहीं इस बार वह अपने गाने को लेकर चर्चा में हैं. बता दें, यह गाना यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. खेसारी लाल के फैंस (Khesari Lal Yadav’s Fans) इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. यह गाना है ‘Aise Baara Na Maachis Ke Tili’.
इस गाने में भोजपुरी स्टार अभिनेत्री काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ नजर आ रहे हैं. आप इस गाने को भोजपुरी म्यूजिक चैनल (Bhojpuri Music Channel) KHESARI MOVIES AND MUSIC पर सुन सकते हैं. ऐसे तो यह गाना 2021 में अपलोड किया गया था लेकिन इसे आजतक लोग सुन रहे हैं. बता दें, अबतक इस गाने को 76 लाखों लोगों ने देख लिया है और 5000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गया है.