पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान (Gandhi Maidan Patna) में बड़ा हादसा होते होते बचा. यहां स्वतंत्रता दिवस (15th August Celebration) की तैयारी चल रही है. इसी बीच नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की गाड़ी गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में प्रवेश कर रही थी. इस गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई. लेकिन, नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की गाड़ी रुकी नहीं और गांधी मैदान (Gandhi Maidan) के गेट नंबर 10 को तोड़ते हुए अंदर घुस गई. इस घटना में दो लोग बुरी तरह से दब गए और उन्हें इलाज के दौरान नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Gandhi Maidan News: नगर निगम की गाड़ी पर नहीं मिला नंबर प्लेट
दरअसल, इन दिनों गांधी मेैदान (Gandhi Maidan) में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की जोरो-शोरों से तैयारी चल रही है. वहीं एक गाड़ी जो नगर निगम की बताई जा रही है, मैदान में प्रवेश कर रही थी. पर जब इस गाड़ी को रोका गया तो इस गाड़ी न दाएं देखा और न बाएं और गाड़ी चला दी. इस तरह गेट नंबर 10 को तोड़ते हुए गाड़ी गांधी मैदान में प्रवेश कर गई. हालांकि, इस घटना में दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी से गांधी मैदान के गेट में टक्कर लगी है. उस गाड़ी पर नंबर प्लेट तक नहीं है. लेकिन, बड़े अक्षरों में उस गाड़ी पर नगर निगम लिखा हुआ है. अब इस मामले को लेकर पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.
घायल व्यक्ति का PMCH में चल रहा है इलाज
बता दें, घटना के फौरन बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों घायल व्यक्ति को बाहर निकाला. इस दौरान घटनास्थल पर गांधी मैदान थाना की पुलिस पहुंची. दोनों घायलों को पीएमसीएच (PMCH) पहुंचाया गया. यहां उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: मिथिला के हृदय कहे जाने वाले इस मंदिर में सावन के समय दिखती है हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़
Tags: #BiharNews #GandhiMaidanNews #PatnaMuncipalCorporation #15thAugust2023