- खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
- खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े
अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा ‘एक बिहारी सब पर भारी’. वैसे इस बात में कितना दम है ये तो नहीं पता. लेकिन हम सभी इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि बिहारियों में मेहनत की कमी नहीं होती और वो अपनी मेहनत के दम पर लगभग हर क्षेत्र में अपना परचम लहराते हैं. आप अखबार उठाकर देख लें या फिर अपने आसपास आपको आईएएस-आईपीएस, मेडिकल से लेकर शिक्षक संस्थानों तो वहीं फैशन के क्षेत्र में भी बिहारी शीर्ष स्थान पर मिल जाएंगे. बात करें बॉलीवुड और एक्टिंग की दुनिया (Bihari In Bollywood Films) की तो वहां बिहारियों की कमी नहीं है. आज हम जानेंगे उन चुनिंदा बिहारी अभिनेता/अभिनेत्री के बारे में जिन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर लोहा मनवाया है.
- पंकज त्रिपाठी
हाल ही में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की फिल्म आई है OMG 2, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. बिहार के गोपालगंज (Gopalganj News In Hindi) से आने वाले यह साधारण अभिनेता अबतक तो साइड रोल ही कर रहे थे लेकिन अब इन्हें मुख्य किरदार भी मिलने लगे हैं. हालांकि, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Thripathi) ने अब तक जिन फिल्मों में साइड रोल किया है उनके लिए भी उन्होंने काफी तारीफें बटोरी. छोटे से छोटे रोल में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. पंकज त्रिपाठी ने अपने नाम को अभिनय की दुनिया में चरितार्थ किया है.
- सोनाक्षी सिन्हा
‘थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है’… बिहार से आने वाली इस अभिनेत्री का यह डायलॉग काफी चर्चित हुआ था. सोनाक्षी सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं. लेकिन उन्होंने इससे इतर अपनी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है.
सोनाक्षी सिन्हा ने कई सारे महिला केंद्रित फिल्मों में लीड रोल निभाया है. डबल एक्सएल (Double XL), अकीरा (Akira), लुटेरा (Lootera) जैसे फिल्मों में उनके रोल को खास पसंद किया गया है.
- संजय मिश्रा
संजय मिश्रा का जन्म 6 अक्टूबर 1963 को बिहार के दरभंगा में हुआ था. संजय मिश्रा ने सैकड़ों हिन्दी फिल्म में काम किया है. हालांकि, उनकी पहचान हास्य कलाकार के रूप में है. लेकिन संवेदना से भरपूर और गहरे संवाद को भी उन्होंने पर्दे पर उतारा है.
संजय मिश्रा का ‘जस्ट चिल्ल’ (Just Chill) डायलॉग पर्दे पर तो बहुत मशहूर हुआ था लेकिन क्या आप जानते हैं वो अपने असल जिंदगी में भी बहुत चिल्ल जीवन जीते हैं. हास्य फिल्मों से इतर यदि संजय मिश्रा के अभिनय का जादू देखना है तो फैमिली ड्रामा बेस्ड फिल्म अंग्रेजी में कहते हैं देखना चाहिए (Angrezi Mein Kehte Hain).
- शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का जन्म बिहार की राजधानी पटना (Patna News In Hindi) में हुआ. उन्होंने पटना से ही अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. लेकिन उनके अंदर हमेशा से एक्टिंग करने की चाह थी और इसलिए वह पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) पहुंच गए. यहां से उन्होंने डिप्लोमा किया. फिल्मी दुनिया में उनका सफर देव आनंद (Dev Anand) की फिल्म ‘प्रेम पुजारी’ से शुरू हुआ. इस फिल्म में उन्होंने एक पाकिस्तानी मिलिट्री ऑफिसर का रोल प्ले किया था. शत्रुघ्न सिन्हा को ‘बिहारी बाबू’ के नाम से भी जाना जाता है.
- मनोज बाजपेयी
दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) बिहार के पश्चिमी चंपारण (West Champaran News In Hindi) जिले के रहने वाले हैं. वो आज भले बॉलीवुड में एक सफल अभिनेता हैं लेकिन अभी भी अपने जड़ों से जुड़े हैं. उन्होंने एक बार अपने पुश्तैनी घर की तस्वीरें साझा की थी और लिखा था कि हम बड़े होकर दूसरे शहरों में चले जाते हैं लेकिन हमारी यादें हमारे पुराने घरों में बसती हैं.
हाल में अभिनेता की फिल्म आई थी ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ (Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai). इस फिल्म में उन्होंने एक वकील का किरदार निभाया है जो सच की रहा पर चलता है. इस रोल के लिए उन्हें काफी तारीफें मिली है.
- सुशांत सिंह राजपूत
बहुत कम उमर में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Sing Rajput’s Film) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली थी. हालांकि, वो हमारे बीच अब नहीं हैैं. लेकिन उनकी यादें और उनका अभिनय हम सभी के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा.
‘काय पो छे!’ (Kai Po Che!), एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (M.S Dhoni: The Untold Story), छिछोरे (Chhichhore), केदारनाथ (Kedarnath) फिल्म के अभिनय के लिए उन्हें बहुत प्रशंसा मिली थी. सुशांत सिंह की अंतिम फिल्म थी ‘दिल बेचारा’.
- चंदन रॉय
पंचायत वेब सीरीज (Panchayat Web Series) से चर्चा में आए चंदन रॉय (Chandan Roy) भी बिहार से संबंध रखते हैं. हालांकि, पंचायत में उन्हें साइड रोल मिला था लेकिन उनके अभिनय को खूब सराहा गया. हाल ही में उनकी फिल्म ‘चंपारण मटन’ (Champaran) ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी कैटेगरी के सेमीफाइनल में पहुंचने से चर्चा में आई.
- खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
- खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े