बिहार सरकार (Bihar Government) ने स्वास्थ्य महकमे में जॉब को लेकर बड़ा निर्णय लिया है. राज्य में अब में एएनएम (ANM In Bihar) यानी ऑक्जीलियरी नर्स मिडवाइफ की बहाली रिटेन एग्जाम यानी लिखित परीक्षा के जरिए करवाया जाएगा. इसके साथ ही एएनएम नर्सों का संवर्ग भी अब राज्य स्तर पर होगा. बता दें, अब तक एएनएम का संवर्ग जिलास्तर पर होता था. लेकिन, अब इसे राज्य स्तर पर किए जाने का निर्णय लिया गया है.
राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने मीडिया को बताया कि वर्तमान में बिहार के अंदर एएनएम की नियुक्ति अंकों और काउंसलिंग के आधार पर होती थी. मगर अब नियमों में बदलाव किया गया है. राज्य कैबिनेट ने बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) संवर्क नियमावली 2018 को निरस्त करते हुए बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमावली 2023 को लागू करने की मंजूरी दी है.
बीते रोज हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया कि अब राज्य में लिखित परीक्षा के जरिए एएनएम की नियुक्ति की जाएगी. इसके साथ ही अब इन लोगों का संवर्ग भी अब राज्य स्तर पर होगा. अब तक एएनएम का संवर्ग जिलास्तर पर होता था. साथ ही कैबिनेट में कई अन्य तरह के भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
आपको बता दें कि बिहार में करीब 11 हजार पदों पर एएनएम की नियुक्ति होने वाली है. भर्ती की अधियाचना तकनीकी सेवा आयोग को भेजी गई है. हालांकि, इस भर्ती पर लिखित परीक्षा का नियम लागू नहीं होगा. भविष्य में जो भी नियुक्तियां होंगी, वो लिखित परीक्षा के आधार पर कराई जाएंगी.
यह भी पढ़ें: बिहार में अब BBA, BCA, B-Tech वाले भी बन सकेंगे शिक्षक, जानने के लिए यहां क्लिक करें
Tags: #BiharANM #BiharNews #BiharGovernment