बिहार के भागलपुर से 31 जनवरी 2023 को एक शख्स गायब हो गया था. परिवार को लगा कि बेटे का अपहरण हो गया है. पुलिस ने बहुत खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने मान लिया की बेटे की मृत्यु हो गई. हालांकि, अब इसी व्यक्ति को नोएडा में एक दुकान पर मोमोज खाते देखा गया. इस खबर के मिलते ही परिवार वाले चौंक गए.
सुसराल वालों पर लगा था हत्या का आरोप
भागलपुर का रहने वाला 34 वर्षीय निशांत 31 जनवरी को लापता हो गया था. वह अपने ससुराल के लिए निकला था. लेकिन वापस नहीं आया. परिवार वालों ने ससुराल वालों पर ही निशांत के अपहरण और हत्या का आरोप लगाया था. पिता ने अपहरण का आरोप लगाते हुए सुल्तानगंज थाने में मामला दर्ज कराया था. निशांत के परिवार वालों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या की आरोप लगाया.
गुमशुदा शख्स दिखा Noida में मोमोज खाते
वहीं अब निशांत को उसके साले ने नोएडा में भीख मांगकर मोमोज खाते हुए देखा. उस वक्त उसके दाढ़ी बाल बढ़ेे हुए थे. लेकिन फिर भी साले ने उसे पहचान लिया. इसके बाद इसकी जानकारी उन्होंने निशांत के घर वालों को जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: दिव्यशक्ति या चमत्कार?…4 हाथ 4 पैर वाली बच्ची को देखकर आप भी चौंक जाएंगे
Tags: #BiharNews #LocalNews #BiharLatestNews #BhagalpurNews