इस साल बिहार में धान की खरीदारी 2183 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से की जाएगी. बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से इस मामले में पत्र भी जारी कर दिया गया है. इसमें बताया गया है कि साधारण धारण 2183 रुपए प्रति क्विंटल जबकि ए ग्रेड का धान 2203 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाएगा. धान खरीदने के लिए अभी गाइडलाइन जारी किए जाएंगे जिसमें पैक्स तथा व्यापार मंडल के द्वारा धान की खरीदारी की जाएगी तथा इसके लिए गाइडलाइन तय किए जाएंगे कि कितनी नामी रहने पर धान की खरीदारी की जा सकती है.
1 नवंबर से 15 फरवरी के बीच होगी खरीदारी
धान की खरीदारी के लिए समय भी तय कर दिया गया है. उत्तर बिहार के लिए 1 नवंबर से धान की खरीदारी शुरू हो जाएगी जबकि दक्षिण बिहार में 15 नवंबर से धान की खरीदारी शुरू की जाएगी. धान की खरीदारी का अंतिम तिथि भी तय कर दिया गया है, जिसमें 15 फरवरी को धान की खरीदारी अंतिम रूप से होगी. खरीदे गए धन को फोर्टीफाइड चावल (उसना चावल) बनाकर 31 जुलाई 2024 तक एफसीआई को देना होगा.
यह भी पढ़ें: SHAARDIYA NAVRATRI: बिहार के गोपालगंज में ‘चंद्रयान-3’ तो सिवान में बना ‘प्रेम मंदिर थीम’ का पंडाल