Bihar News: बिहार के रोहतास जिले (Rohtas District) के डिहरी विधानसभा और राजद कोटे के विधायक फतेह बहादुर सिंह (RJD MLA Fateh Bahadur Singh) ने एक विवादित बयान दिया है. विधायक ने मां दुर्गा को काल्पनिक कह दिया.
राजद विधायक (RJD MLA) ने कहा कि जब ब्रिटिश सरकार भारत को गुलाम बना रहा था तब दुर्गा मां कहां थी. उन्होंने ब्रिटिश का नरसंहार क्यों नहीं किया? बहादुर सिंह ने कहा कि जब ब्रिटिश सरकार भारत को गुलाम बना रही थी तब भारत की जनसंख्या 30 करोड़ की थी लेकिन भारत की जनसंख्या से ज्यादा 33 करोड़ देवी-देवता थे. इसके बावजूद ब्रिटिश सरकार के द्वारा भारत को गुलाम बना लिया गया.
दरअसल, यह बयान राजद विधायक (RJD MLA) फतेह बहादुर सिंह ने 26 अक्टूबर को दिया. बहादुर सिंह का यह बयान अब राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब राजद नेताओं की ओर से ऐसा बयान आया है. इससे पहले राजद नेेता और बिहार के शिक्षा (Education Minister Of Bihar) मंत्री चंद्रशेखर ने भी रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था.