Bihar News: बिहार के बेगूसराय (Begusarai News In Hindi) जिले में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल हो गया. हालांकि, प्रशासन का कहना है कि समय रहते इस पर काबू पा लिया गया है और स्थिति अभी संभाल ली गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय (Begusarai News In Hindi) के बलिया थाना अंतर्गत कर्पूरी चौक के पास मूर्ति विसर्जन के समय दो संप्रदायों के बीच तनाव हो गया. इसके बाद तथाकथित असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पत्थरबाजी कर दी.
घटना की जानकारी मिलते ही बेगूसराय डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया. फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है और पुलिस जगह-जगह पर पुलिस ने अपनी निगरानी बनाई हुई है. साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि वह अफवाह पर ध्यान न दें.
यह भी पढ़ें: PATNA NEWS: CM नीतीश की तस्वीर हो रही है वायरल, चिराग पासवान ने कहा- नहीं संभल रहा बिहार