केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर 21391 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. ऐसे युवक जो बिहार पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं उनके लिए ये खबर काम की है. आधिकारिक जानकारी केे अनुसार, पुलिस कांस्टेबल की सैलरी (Bihar Police Constable Salary) 21,700 रुपये से 69,000 रुपये तक होगा. इस वेतन में मकान किराया भत्ता, महंगाई भत्ता और यात्रा भत्ता शामिल है और ये लेवल तीन के अनुसार होगा.
वहीं बिहार पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती के लिए बिहार पुलिस ने लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी कर दिया है. ऐसे युवक जो बिहार पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होना चाहते हैं लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें. बता दें कि इससे पहले 20 जून को आवेदन करने के लिए विंडो को सक्रिय किया गया था. वहीं अब लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है. अभियुक्त पेपर का पैटर्न देख सकते हैं और इसके अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं.
किन पदों पर होगी भर्ती?
बता दें, बिहार पुलिस विभाग इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल और ड्राइवर पदों केे लिए भर्ती करेगा. इस भर्ती अभियान के जरिए 21391 पदों को भरा जाएगा. आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का मौका जाने न दें. बिहार पुलिस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जून 2023 से चल रही है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023 है.
Bihar Police Constable योग्यता
ऐसे युवक जो 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास कर चुके हैं, वह बिहार पुलिस कांस्टेबल (Bihar Police Constable) भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई, 2023 है. बिहार पुलिस वैकेंसी 2023 है.
कब होगी परीक्षा Bihar Police Constable की परीक्षा?
सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) बिहार द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. कहा जा रहा है कि बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा जुलाई 2023 में होगी. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
Bihar Police Constable Salary स्ट्रक्चर
नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार पुलिस कांस्टेबल (Bihar Police Constable) सैलरी 7वें वेतन आयोग द्वारा निर्धारित किया जाएगा और वेतनमान 3 पर आधारित होगा. उम्मीदवार सैलरी स्ट्रक्चर देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें: विपक्षी दलों की बैठक कल पटना में, बैठक से पहले CM नीतीश को बड़ा झटका, RLD ने बनाई दूरी
Tags: #BiharPoliceConstableSalary #CSBC #biharpolice