पुलिस बनना चाहते हैं तो इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा. बिहार पुलिस (Bihar Police Vacancy) में एक साथ 21,000 से अधिक कॉन्स्टेबल की भर्तियां निकली हैं. ऐसे में अगर कॉन्स्टेबल की नौकरी पाना चाहते हैं तो यह न्यूज आपके बड़े काम की है.
इस न्यूज के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कौन लोग इस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए योग्यता और पात्रता सभी के बारे में जानें. बिहार केंद्रीय चयन पर्षद ने 21, 391 पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती निकाली है. इसके लिए 20 जून से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी एवं 20 जुलाई तक भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है. आधिकारिक वेबसाइट cbsc.bih.nic.in पर आवेदन की लिंक एक्टिव की जाएगी.
क्या होनी चाहिए योग्यता और आयु सीमा?
बिहार पुलिस ने भर्ती के लिए योग्यता और आयु सीमा (Bihar Police Constable Eligibility Age Limit) से जुड़े नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके अनुसार 1 अगस्त 2022 तक 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के पुरुष एवं महिलाओं की उम्र 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र 27 वर्ष है.
वहीं पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 28 वर्ष है. इसके अलावा एससी-एसटी एवं ट्रांसजेंडर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 30 वर्ष अधिकतम उम्र निर्धारित है. बिहार के प्रशिक्षित एवं बिहार में नामांकित गृह रक्षकों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
बिहार पुलिस के लिए कितनी होनी चाहिए हाइट?
बिहार कॉन्स्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों की न्यूनतम हाइट 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए. वहीं अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं एससी, एसटी वर्ग के पुरुषों की हाइट 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए. महिलाओं के लिए न्यूनतम हाइट 155 सेंटीमीटर निर्धारित है.
यह भी पढ़ें: जानिए, क्यों पवन सिंह ने लिया तेज प्रताप यादव से आशीर्वाद
Tags: #BiharPolice #BiharPoliceConstableRecruitment2023 #BiharPoliceConstableVacancy #BiharPoliceConstableEligibilityAgeLimit